live
S M L

नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने फिल्मी कलाकारों से पूछा- 'हाउ इज द जोश?'

पीएम मोदी ने कहा कि पायरेसी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 1952 में संशोधन करने के लिए कदम उठा रही है.

Updated On: Jan 19, 2019 07:09 PM IST

FP Staff

0
नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने फिल्मी कलाकारों से पूछा- 'हाउ इज द जोश?'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया. नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करते हुए उन्होंने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में इस्तेमाल किए एक डायलॉग का भी इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को संबोधित करते हुए पूछा- 'हाउ इज द जोश?'

फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में 'हाउ इज द जोश' का नारा आर्मी के जवानों में जोश भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान कहा 'फिल्म और समाज एक दूसरे का प्रतिबिंब हैं. हमने भारत की गरीबी और असहायता पर फिल्में देखी हैं, लेकिन अब हमारे पास ऐसी फिल्में हैं जहां अगर कोई समस्या है, तो एक समाधान भी है.'

वहीं फिल्मों को लेकर पायरेसी हमेशा से एक समस्या रही है. जिसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पायरेसी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 1952 में संशोधन करने के लिए कदम उठा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi