प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 30 दिसंबर यानि आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. यह उनके इस रेडियो कार्यक्रम का 51वां और साल 2-18 का आखिरी संस्करण होगा. इसका प्रसारण सुबह 11 बजे किया जाएगा.
Prime Minister #NarendraModi to share his thoughts with people in India and abroad in his #MannKiBaat programme of All India Radio at 11 AM today.#PMonAIR pic.twitter.com/7S2cNapWbn
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 30, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 25 नवंबर को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 50वें संस्करण के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था. इसमें पीएम मोदी ने कहा था कि मन की बात 130 करोड़ भारतीयों के मन की आवाज बन चुका है. भारत का मूल-प्राण राजनीति अथवा राजशक्ति नहीं है बल्कि भारत का मूल-प्राण समाजनीति और समाज-शक्ति है.
उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में संविधान निर्माताओं को याद किया था. साथ ही इस कार्यक्रम की सफलता के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा भी किया था. इस कार्यक्रम के पहले अंक में प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से कहा था कि वो कम से कम खादी के एक उत्पाद का प्रयोग करें ताकि गरीब बुनकरों की सहायता हो सके.
पीएम ने अब तक इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को कई अच्छी बातों के प्रति जागरूक किया है. अब देखना ये है कि आज पीएम अपने इस कार्यक्रम में लोगों को क्या सिखाते हैं. बता दें इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.