दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज में शुरू हो रहे मजेंटा लाइन का पीएम मोदी 25 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम के शामिल होने के कारण ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था में फेरबदल की गई है. यह फेरबदल 25 दिसंबर को सुबह से रात 11 बजे तक जारी रहेगा.
गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीकक्ष की ओर से एडवायजरी जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि बोटैनिकल गार्डन से अट्टा चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का सामान्य यातायात बंद रहेगा. यह इसलिए भी होगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर वाली मजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मेट्रो की सवारी भी करेंगे.
इसके अलावा दूसरी ओर से डीएनडी/चिल्ला गांव और कालिंदी कुंज महामाया फ्लाईओवर से नोएडा की ओर आने वाले मालवाहक और बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. ऐसे में नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहने वाला है.
पीएम मोदी के मेट्रो में सफर करने के कारण आम लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है. मेट्रो की ओर से भी एडवायजरी आनी है. जिसमें कुछ स्टेशनों पर सामान्य यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंधित रहेगी. लिहाजा इन स्टेशनों से यात्रा करने से आपको बचना होगा.
यहां भी जाने से बचें
सेक्टर-94, सेक्टर 0-124, सेक्टर 0-125 व सेक्टर 0-126 में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
- चूंकि प्रधानमंत्री मोदी जनपद भ्रमण भी करेंगे लिहाजा एलीवेटेड़ सड़क व एमपी-2 मार्ग की तरफ से आने वाले भारी वाहनों पर रोक रहेगी. इन मार्गों पर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों (आवश्यक वस्तुंए आदि को छोड़कर) का यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
इस डूडल को कलाकार सोनाली ज़ोहरा ने बनाया है. इस डूडल में प्रकृति की छांव में कलम और पेन लेकर बैठी हुई महादेवी वर्मा को दिखाया गया है
सीनियर डॉक्टर पर रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट करने का आरोप, इमरजंसी और आईसीयू सेवा चालू लेकिन अन्य सेवाएं प्रभावित
कहा जाता है कि जब-जब देश के ऊपर विपत्तियां आती हैं तब-तब कोई न कोई न कोई गोपनीय रूप से मां बगलामुखी की साधना व यज्ञ-हवन करता ही है
आईटी विभाग ने लालू के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7105 वर्ग फीट जमीन और एयरपोर्ट के पास के एक मकान को जब्त कर लिया है
गांधी जिस चार्टर्ड प्लेन में सफर कर रहे थे वह 10 सीट वाला दशॉ फॉल्कन 2000 एयरक्राफ्ट (वीटी-एवीएच) था