live
S M L

चुनावी जीत पर बोले पीएम- जनता को बर्दाश्त नहीं करप्शन

चुनावी जीत पर पीएम मोदी ने पार्टी काडर को बधाई देते हुए कहा

Updated On: Nov 30, 2016 08:28 AM IST

FP Staff

0
चुनावी जीत पर बोले पीएम- जनता को बर्दाश्त नहीं करप्शन

नोटबंदी के बाद देशभर में हुए उपचुनाव और स्थानीय निकाय के चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने खुशी जताई है. चुनावी जीत पर पीएम मोदी ने पार्टी काडर को बधाई देते हुए कहा है कि लोग अब भ्रष्टाचार और कुशासन को बर्दाश्त नहीं करेंगे. गुजरात में मिली भारी जीत पर उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रुपानी को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 'चाहे पूर्वोत्तर हो.. पश्चिम बंगाल हो, मध्यप्रदेश हो, महाराष्ट्र हो, गुजरात में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं इसके लिये लोगों का धन्यवाद करता हूं.'

साथ ही पीएम ने ट्वीट कर कहा कि देशभर में आए नतीजों से साफ है कि लोग विकास चाहते हैं.

मोदी ने लिखा, 'ये नतीजे बताते हैं कि लोग देश का चहुंमुखी विकास चाहते हैं. वे भ्रष्टाचार और कुशासन को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’

गुजरात में मिली भारी जीत पर उन्होंने कहा कि 'मैं बीजेपी पर अपना भरोसा बनाए रखने के लिए गुजरात के लोगों को सलाम करता हूं. स्थानीय चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत दिखाती है कि लोगों की आस्था विकास की राजनीति में है.'

PM Modi in Agra

महाराष्ट्र और गुजरात में निकाय चुनाव के अलावा बीजेपी को लोकसभा उपचुनाव में भी जीत मिली है. मध्यप्रदेश और असम में हुए एक एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है.

ये जीत पार्टी का उत्साह बढ़ाने का काम कर रही है. क्योंकि जिस तरह से संसद के भीतर विपक्ष ने नोटबंदी के खिलाफ सरकार पर हमला किया है और बाहर सड़क पर भी विरोध किया है उससे इन नतीजों पर सबकी नजर थी.

अगर इन चुनावों में बीजेपी की हार हो जाती तो विपक्ष के पास नोटबंदी के फैसले पर बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करने के लिये मौका हाथ आ जाता. लेकिन जीत के नतीजे न सिर्फ पीएम मोदी के लिये बड़ी राहत का सबब हैं बल्कि संसद के भीतर विपक्ष को जवाब देने के लिये हौसले बढ़ाने वाले भी हैं. जाहिर तौर पर अब बीजेपी नए जोश से आगामी विधानसभा चुनावों में उतरने के लिये तैयार है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi