भारत सरकार ने पीएम मोदी के यूपी दौरे के बारे में जानकारी दी है. पीएम मोदी बुधवार को आगरा का दौरा करेंगे और इस मौके पर वह 2980 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
वह गंगाजल प्रोजेक्ट समेत कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा वह आगरा स्मार्ट सिटी के लिए इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर समेत कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.
गंगाजल प्रोग्राम 2880 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है. इसके तहत आगरा को बेहतर पानी की सप्लाई मिलेगी. इसका फायदा आगरा में रहने वालों के साथ साथ पर्यटकों को भी मिलेगा.
आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड करने के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है, जिसमें 100 बेड महिला हॉस्पिटल के लिए होंगे. इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर 285 करोड़ का प्रोजेक्ट है.
सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं से आगरा को मॉडर्न वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी में मदद मिलेगी. इसके अलावा पीएम आगरा के कोठी मीना बाजार में जनता को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि यह आगरा में पीएम मोदी का दूसरा दौरा है. इससे पहले वह पीएम आवास योजना(ग्रामीण) को लॉन्च करने के लिए 20 नवंबर 2016 को आगरा आए थे.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर विवादित बयान: कांग्रेस में वापसी के साथ ही BJP के 'काम' पर लग गए मणिशंकर अय्यर
ये भी पढ़ें: मायावती ने गरीब सवर्णों के आरक्षण का किया समर्थन लेकिन फैसले को बताया 'चुनावी स्टंट'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.