live
S M L

9 जनवरी को पीएम मोदी का आगरा दौरा, 2980 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं से आगरा को मॉडर्न वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी में मदद मिलेगी

Updated On: Jan 08, 2019 09:22 PM IST

FP Staff

0
9 जनवरी को पीएम मोदी का आगरा दौरा, 2980 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

भारत सरकार ने पीएम मोदी के यूपी दौरे के बारे में जानकारी दी है. पीएम मोदी बुधवार को आगरा का दौरा करेंगे और इस मौके पर वह 2980 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

वह गंगाजल प्रोजेक्ट समेत कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा वह आगरा स्मार्ट सिटी के लिए इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर समेत कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.

गंगाजल प्रोग्राम 2880 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है. इसके तहत आगरा को बेहतर पानी की सप्लाई मिलेगी. इसका फायदा आगरा में रहने वालों के साथ साथ पर्यटकों को भी मिलेगा.

आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड करने के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है, जिसमें 100 बेड महिला हॉस्पिटल के लिए होंगे. इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर 285 करोड़ का प्रोजेक्ट है.

सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं से आगरा को मॉडर्न वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी में मदद मिलेगी. इसके अलावा पीएम आगरा के कोठी मीना बाजार में जनता को संबोधित करेंगे.

गौरतलब है कि यह आगरा में पीएम मोदी का दूसरा दौरा है. इससे पहले वह पीएम आवास योजना(ग्रामीण) को लॉन्च करने के लिए 20 नवंबर 2016 को आगरा आए थे.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर विवादित बयान: कांग्रेस में वापसी के साथ ही BJP के 'काम' पर लग गए मणिशंकर अय्यर

ये भी पढ़ें: मायावती ने गरीब सवर्णों के आरक्षण का किया समर्थन लेकिन फैसले को बताया 'चुनावी स्टंट'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi