प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को गुवाहाटी में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 'एडवांटेज असम' का शुभारंभ करेंगे.
Delegates from #Bhutan are all smiles before entering the Plenary Hall at #AdvantageAssam: Global Investors' Summit 2018 in #Guwahati. #IndiasExpressway #InvestInAssam pic.twitter.com/yz5ylm6dkH
— Advantage Assam (@AdvantageAssam) February 3, 2018
दो दिन तक चलने वाले इस समिट में असम अपनी विनिर्माण क्षमताओं से देश-दुनिया को अवगत कराएगा. साथ ही देशी-विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपनी योजनाएं बताएगा.
Welcoming Delegates, Entrepreneurs and Businessmen to #AdvantageAssam, Global Investors' Summit, #NorthEast India's largest investment promotion & facilitation initiative.#InvestInAssam #IndiasExpressway pic.twitter.com/VBHsu3ey0o
— Advantage Assam (@AdvantageAssam) February 3, 2018
इस समिट का आयोजन असम सरकार फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के सहयोग से कर रही है. इस सम्मेलन का मकसद उत्तर-पूर्व के इस राज्य को आसियान देशों के लिए एक्सप्रेसवे के तौर पर पेश करना है.
इन मुद्दों पर होगा फोकस
समिट में कई अहम मुद्दों पर चर्चा चलेगी जिनका सरोकार असम सरकार है. मसलन, कृषि और फूड प्रोसेसिंग, ऑरगेनिक खेती, बांस, हैंडलूम, टेक्सटाइल और हथकरघा, अंतरदेशीय जल परिवहन, नदी के तीरों का विकास और लॉजिस्टक्स आदि.
The @AdvantageAssam Summit will focus on vital sectors including power, agriculture and food processing, IT, transportation, petrochemicals, pharmaceuticals, textiles & handicrafts and tourism. Such a summit will contribute towards fulfilling the aspirations of Assam's youth.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 2, 2018
अन्य कई मुद्दे हैं जिनपर फोकस होगा. जैसे कि सूचना तकनीक और इससे जुड़ी सेवाएं, फार्मास्युटिकल और मेडिकल उपकरण, प्लास्टिक और पेट्रोकेमिकल, बिजली, पर्यटन, आतिथ्य और कल्याण, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और नागरिक उड्डयन.
क्या कहा मुख्यमंत्री सोनोवाल ने
प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान उत्तर-पूर्व के राज्यों के विकास पर है. इसको देखते हुए उन्होंने कई पहल की हैं. उनका योगदान इस सम्मेलन की कामयाबी का आधार होगा.
कौन-कौन होगा अतिथि
प्रधानमंत्री के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों का आगमन हो रहा है. नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु, रवि शंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, जितेंद्र सिंह, किरन रिजिजू जैसे गणमान्यों के हिस्सा लेने की संभावना है.
विदेशी मेहमान भी इस समिट में भाग ले रहे हैं. इनमें प्रमुख हैं-बांग्लादेश के उद्योग मंत्री अमीर हुसैन अमु, म्यांमार के व्यापार मंत्री थान मिंट, लाओ के सूचना संस्कृति व टूरिज्म मंत्री ओनेथॉन्ग खोपन.
अमेरिका, वियतनाम, यूएई, निदरलैंड, नेपाल, कोरिया, जापान, इजरायल, इंडोनेशिया, जर्मनी, चेक रिपब्लिक और कनाडा जैसे देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और बिजनेस नुमाइंदे भी इसमें शामिल हो रहे हैं.
(फोटो साभार: एडवांटेज असम)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.