कनाडा के प्रधानमंत्री सात दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की. उन्होंने परिवार समेत राष्ट्रपति भवन पहुंचे ट्रूडो का स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में ट्रूडो को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद पीएम मोदी की जस्टिन ट्रूडो से हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी होगी.
Canadian Prime Minister #JustinTrudeau and family welcomed by PM Modi at Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/nUxCM83VhD
— ANI (@ANI) February 23, 2018
ट्रूडो के दौरे में पीएम मोदी के मौजूद न रहने की चर्चा कई दिनों से हो रही थी. दूसरी तरफ, मंगलवार को मुंबई में कनाडा हाई कमीशन द्वारा आयोजित एक पार्टी में खालिस्तान आतंकी जसपाल अटवाल के शामिल होने पर भी विवाद चल रहा है.
#WATCH: PM Narendra Modi receives Canadian Prime Minister #JustinTrudeau & his family at Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/g1rxUiNAu1
— ANI (@ANI) February 23, 2018
राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद जस्टिन ट्रूडो सपरिवार राजघाट पहुंचे. यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की.
Prime Minister of Canada, @JustinTrudeau pays floral tributes at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at #Rajghat, in Delhi pic.twitter.com/LNlzEhtgvu
— PIB India (@PIB_India) February 23, 2018
इससे पहले, पीएम मोदी ने गुरुवार रात ट्वीट करके कहा कि मैं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से शुक्रवार को मुलाकात करने और सभी क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए उत्सुक है.
I hope PM @JustinTrudeau and his family had a very enjoyable stay so far. I particularly look forward to meeting his children Xavier, Ella-Grace, and Hadrien. Here is a picture from my 2015 Canada visit, when I'd met PM Trudeau and Ella-Grace. pic.twitter.com/Ox0M8EL46x
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2018
पीएम मोदी ने अन्य ट्वीट में कहा कि आशा करता हूं पीएम ट्रूडो और उनके परिवार की अब तक की यात्रा बहुत ही आनंददायक रही होगी. उन्होंने ट्वीट में कहा कि मैं विशेषकर उनके बच्चों से मिलने के लिए उत्सुक हूं. पीएम मोदी ने अपने 2015 की कनाडा यात्रा की तस्वीर लगाई है जिसमें ट्रूडो के साथ उनकी बच्ची और पीएम मोदी है.
She remembers it well, @narendramodi! It's been great to visit so far - we'll see you today. https://t.co/5C2CgLOW6n
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 23, 2018
इस ट्वीट के जवाब में जस्टिन ट्रूडो ने लिखा कि उसे अभी भी वो मुलाकात यादा है. अभी तक की भारत यात्रा शानदार रही है. हमलोग आज आपसे मुलाकात करेंगे.
जस्टिन ट्रूडो के इस दौरे में कुछ ऐसी घटनाएं भी हुई हैं जो चर्चा का विषय बनी हुई है. कनाडा के पत्रकारों ने जस्टिन ट्रूडो के आगमन पर पीएम मोदी का स्वागत के लिए नहीं जाने को लेकर भी सवाल उठाया था. इसके अलावा जब वो ताजमहल देखने गए थे तब उनके साथ सिर्फ आगरा के डीएम ही मौजूद थे. अहमादाबाद यात्रा के साथ भी ऐसा ही हुआ.
जानकार बताते हैं कि जस्टिन ट्रूडो के कैबिनेट में जो सिख मंत्री शामिल हैं वो खालिस्तान समर्थक हैं. उन लोगों ने कई बार खालिस्तान के समर्थन में बयान भी दिया है. इसी बात से भारत को नाराजगी है. उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर भारत अपना पक्ष रखेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.