live
S M L

मुंबई-पुणे में बनेंगे नए मेट्रो कॉरिडोर, जानिए 9 जरूरी बातें

इस नए मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण मुंबई और पुणे के बीच के इलाकों के लोगों के लिए राहत की बात होगी

Updated On: Dec 18, 2018 01:45 PM IST

FP Staff

0
मुंबई-पुणे में बनेंगे नए मेट्रो कॉरिडोर, जानिए 9 जरूरी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पुणे में इसके बाद मोदी ठाणे जिले में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-5 और दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-9 का शिलान्यास करेंगे. ये मेट्रो कॉरिडोर हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर के बीच चलेगी. इस नए मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण मुंबई और पुणे के बीच के इलाकों के लोगों के लिए राहत की बात होगी.

जानिए, इस नए मुंबई मेट्रो कॉरिडोर से जुड़ी 10 जरूरी बातें-

- ठाणे-भिवंडी-कल्याण रूट के बीच में चलने वाला मुंबई मेट्रो-5 कॉरिडोर 24.9 किमी लंबा होगा और इसकी लागत 8,416 करोड़ रुपए होगी. इस बीच में सात स्टेशन बनाए जाएंगे.

- एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पूरा कॉरिडोर और प्लेटफॉर्म छह कोच वाले ट्रेन को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे. ये कॉरिडोर 2021 तक बनकर तैयार होगा और एक दिन में इसमें 2.29 लाख लोग सफर कर सकेंगे.

- दहीसर-मीरा भायंदर मेट्रो-9 कॉरिडोर 10.3 किमी लंबा एलिवेटेडे कॉरिडोर होगा. इस बीच में आठ स्टेशन आएंगे.

- मेट्रो-9 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसे तैयार करने में 6,607 करोड़ की लागत लगेगी.

- पुणे में हिंजेवाड़ी और शिवाजीनगर के बीच 23 किमी लंबी मेट्रो लाइन इसे शिवाजीनगर से जोड़ेगी. इसको बनाने की लागत 8,313 करोड़ लगेगी.

- ये दोनों मुंबई प्रोजक्ट मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के तहत काम करेंगे.

- पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर देखेगी.

- मेट्रो-9 मेट्रो-7 (दहीसर से अंधेरी), मेट्रो-2A (दहीसर और डीएन रोड) और गैमुख-शिवाजी चौक से इंटीग्रेट होगी.

- फिलहाल मीरा-भायंदर के इलाके मुंबई से सबअर्बन रेलवे से जुड़े हुए हैं. मेट्रो-9 कॉरिडोर बन जाने के बाद यात्री साउथ मुंबई से मीरा-भायंदर तक मेट्रो ले सकेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi