प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से नमो ऐप के जरिए चर्चा करेंगे और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी लेंगे.
PM @narendramodi will interact with the beneficiaries of @_DigitalIndia programme from across the country on Friday, 15 June at 9:30 AM. You are invited to join through television sets on @DDNewsLive, and you can also connect through #NarendraModi Mobile App.#SaafNiyatSahiVikas
— Digital India (@_DigitalIndia) June 15, 2018
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया कि अमीर या गरीब, शहरी या ग्रामीण, युवा या बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों को डिजिटल टेक्नोलॉजी से फायदा पहुंचा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून 2018 को ऐसे लोगों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चर्चा करेंगे, जिनके जीवन में डिजिटल इंडिया के कारण बदलाव आया है.
Rich or poor, urban or rural, young or old every sections of society has benefitted from tools of digital technology. Join us as the PM @narendramodi interacts digitally with citizens whose lives have transformed due to #DigitalIndia. Live interaction on 15th June 2018 at 9:30 AM pic.twitter.com/RljU1qbwct
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 14, 2018
प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देशभर के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो से बातचीत की थी. मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत की थी. उन्होंने इस योजना के बारे में कहा था कि इससे संभावनाओं के नए रास्ते खुले हैं और लोगों को नौकरियां भी मिल रही हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jun 15, 2018
पीएम ने कहा, हम चाहते हैं टेक्नोलॉजी डिजिटल सशक्तीकरण के अलावा क्रिएटिविटी को भी बढ़ाए.
पीएम ने अपने संबोधन में कहा, साल 2014 में सिर्फ दो मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री थी लेकिन आज देश में 120 फैक्ट्रियां हैं. इसने युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाया है. मोबाइल फैक्ट्रियों ने 4.5 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं.
'मेक इन इंडिया' के कारण मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है और इससे देश के युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में काम करने का अवसर मिला है. देश के इस विकास पर हमें नाज है-नोएडा में मोबाइल फोन की एक कंपनी चलाने वाली गरिमा ने पीएम मोदी को नमो ऐप पर कहा.
पिछले चार साल में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग ने महत्वपूर्ण तरक्की की है-पीएम मोदी
पीएम ने नमो ऐप पर कहा, बीपीओ सेक्टर में बड़ा बदलाव आ रहा है. पहले यह सिर्फ बड़े शहरों की बात थी लेकिन अब चीजें बदल रही हैं. नॉर्थ-ईस्ट के लिए बीपीओ प्रमोशन स्कीम और एक अलग बीपीओ प्रमोशन स्कीम ने रोजगार की संभावनाएं बढ़ा दी हैं.
पीएम ने कहा, बीपीओ छोटे शहरों में युवकों के लिए रोजगार की संभावनाएं पैदा कर रहा है. बीपीओ में नौकरियों के लिए लोग शहरों की तरफ पलायन करते थे, उस पर रोक लग रही है.
पीएम ने नमो ऐप पर कहा, डिजिटल आंदोलन के तहत डिजिटल पेमेंट बढ़ाने का मकसद बिचौलियों को हटाना है.
नमो ऐप पर संबोधन के दौरान पीएम ने कहा, पिछले चार साल के दौरान डिजिटल पेमेंट काफी तेजी से बढ़ा है. इससे भारत की आर्थिकी पहले से ज्यादा डिजिटल और साफ-सुथरी बनी है.
एक लाभार्थी ने कहा, डिजिटल इंडिया में 10 महीने की ट्रेनिंग और डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद ग्रामीण बीपीओ में नौकरी पाने में मदद मिली.
डिजिटल एग्रीकल्चर के तहत सॉइल हेल्थ कार्ड और ई-नाम ने देश के किसानों को कैसे और कितना लाभ पहुंचाया, यहां पढ़ें.
पीएम से एक महिला लाभार्थी ने कहा, सीएससी और टेक्नोलॉजी की मदद से मैं टेली-मेडिसिन पर काम रही हूं. यह अदभुत है जो दूसरों की मदद करता है.
यूपी के गौतम बुद्ध नगर के जितेंद्र सोलंकी ने पीएम से कहा, पिछले तीन साल से मेरे पास 15 कंप्यूटर हैं. डिजिटल इंडिया के कारण मेरे गांव में इंटरनेट कनेक्शन पहुंचा. इस कारण गांव के बच्चे अब ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा पा रहे हैं. मेरा गांव पूरी तरह से डिजिटल गांव है.
यूपी के गौतमबुद्ध नगर में डिजिटल इंडिया के लाभार्थी ने पीएम से क्या कहा, इसे पढ़ें.
यमुनानगर की मिसबाह हाशमी ने पीएम से कहा, मैं सीएससी से जुड़ी हूं. मैंने जाना कि यह कैसे काम करता है और इसने मुझे एक नई पहचान दी. आपने हमारे लिए जो अच्छा काम किया उसके लिए मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि वह आपको लंबी उम्र दे.
पीएम से एक लाभार्थी ने कहा, 'माई सेंटर' पर कई सरकारी और अन्य सेवाएं मौजूद हैं. जैसे कि बैंकिंग, इंश्योरेंस और पेंशन से जुड़ी समस्याएं निपटाई जा सकती हैं. साथ ही महिलाओं को भी काफी लाभ मिलता है. इसके माध्यम से वे डॉक्टर को कॉल कर सकती हैं.
पीएम ने कहा, डिजिटल इंडिया पहल ने देश के गांवों में ग्रामीण स्तर का आंत्रप्योनोर तैयार किया है.
पीएम ने लाभार्थियों से कहा, टेक्नोलॉजी की मदद से टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, बिल भरी जा सकती है, ये सभी काम काफी आसानी से होते हैं. हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि टेक्नोलॉजी की पहुंच कुछ लोगों तक ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग तक होनी चाहिए.
नमो ऐप पर संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, काफी साधारण फोकस के साथ हमने डिजिटल इंडिया शुरू किया. मकसद था ज्यादा से ज्यादा लोगों तक टेक्नोलॉजी पहुंचाना, खासकर ग्रामीण इलाकों में.