live
S M L

सरकार की नीतियों की वजह से हवाई चप्पल वाले कर रहे हैं प्लेन में सफर: पीएम मोदी

प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री की प्रदेश यात्रा और विकास परियोजनाओं को अहम माना जा रहा है

| June 23, 2018, 06:16 PM IST

Bhasha

0

हाइलाइट

Jun 23, 2018

  • 18:03(IST)

    'मध्य प्रदेश ने शिवराज जी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम तय किए हैं. विकास का रिश्ता मानवीय आकांक्षाओं से है और आकांक्षाएं असीमित होती हैं. इसलिए विकास का रास्ता भी निरंतर आगे बढ़ता रहता है. एक लक्ष्य पर पहुंचते हैं तो दूसरे नए लक्ष्य मिल जाते हैं' - पीएम मोदी

  • 18:02(IST)
  • 18:01(IST)

    'ये सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि आज हवाई चप्पल पहनने वाले मेरे भाई-बहन भी हवाई जहाज में घूम रहे हैं. पिछले वर्ष लगभग 10 करोड़ लोगों ने हवाई सफर किया, यानी एसी ट्रेन में जितनों ने यात्रा नहीं की उससे अधिक हवा में सफर किया.' - पीएम मोदी

  • 17:58(IST)
  • 17:58(IST)

    'बीते चार वर्ष में लगभग एक करोड़ 15 लाख घरों का निर्माण किया जा चुका है. इसमें पुरानी सरकार के लटके हुए प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. पिछले 4 वर्षों में यूपीए के 10 वर्षों की तुलना में 3 गुना से अधिक मकान स्वीकृत किए गए' - पीएम मोदी

  • 17:57(IST)

    पीएम ने कहा कि, 'हमने लक्ष्य तय किया है कि देश जब अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मना रहा होगा, तब कोई भी बिना अपनी छत के नहीं रहेगा. 4 साल में 2 करोड़ मकान बनेंगे'

  • 17:57(IST)

    '2014 में जब आपने NDA सरकार को अवसर दिया तो एक नई अप्रोच के साथ हमने काम शुरु किया. हमने ये संकल्प लिया कि साल 2022 में देश जब आजादी के 75 वर्ष का पर्व मनाएगा तब तक हर बेघर को घर देने का प्रयास किया जाएगा' - पीएम मोदी

  • 17:55(IST)

    'हमारे देश में आवास योजनाएं पहले भी बनी हैं, लेकिन वो कैसी थीं ये आप सभी भली भांति जानते हैं. योजना के नामकरण से लेकर, लाभार्थियों के चयन, मकान बनाने की गति और आवंटन तक क्या-क्या होता था ये सब कांग्रेस के इतिहास के पन्नों में दर्ज है' - पीएम मोदी

  • 17:54(IST)

    'अमृत योजना के तहत देश के शहरों में पीने के पानी से लेकर सीवेज की सुविधाएं जुटाने का काम तेज़ गति से चल रहा है. मध्य प्रदेश के 34 शहरों में इस योजना के तहत 6 हजार करोड़ की योजनाएं जारी हैं.' - पीएम मोदी

  • 17:53(IST)

    'हमारी सरकार नई सोच, नई अप्रोच के साथ शहरों के लिए 5 बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है. इसमें स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्‍मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना और दीनदयाल राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शामिल हैं.' - पीएम मोदी

  • 17:51(IST)

    पीएम ने कहा कि तीन वर्ष पहले जब स्वच्छता के लिए रैंकिंग की शुरुआत की गई थी तभी से शहरों में स्वच्छता को लेकर जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आरंभ हुई, वह सुखद है. स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए आप सभी का योगदान सराहनीय है.

  • 17:47(IST)

    मध्य प्रदेश के सभी शहर खुले में शौच की समस्या से मुक्त

    'बीते चार वर्षों में देश में शहरों और गांवों को मिलाकर 8 करोड़ 30 हजार से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया है. मध्य प्रदेश में भी 65 लाख से ज्यादा शौचालय बने हैं. ये प्रयास एक बड़ी वजह हैं कि मध्य प्रदेश के सभी शहर खुद को खुले में शौच से मुक्‍त घोषित कर चुके हैं.' - पीएम मोदी

  • 17:45(IST)

    'बापू की 150 वीं जन्म जयंती पर स्वच्छ भारत का सपना, अब बहुत दूर नहीं. ये सपना पूरा होगा और हम सब मिलकर इसे पूरा करेंगे. बीते चार वर्षों में देश में शहरों और गांवों को मिलाकर 8 करोड़ 30 हजार से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया है' - पीएम मोदी

  • 17:44(IST)

    'स्वच्छ भारत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना है, जिसे हम सब मिलकर साकार करेंगे. स्वच्छता में सफलता के लिए इंदौर और भोपाल के नागरिकों को बधाई' - पीएम मोदी

  • 17:41(IST)

    जनभागीदारी से मिली है इंदौर को सफलता

    'इंदौर शहर में आज जो सफलता की कहानी लिखी गई है उसके पीछे इस शहर की जनता की जीवटता, सहयोग की भावना और शहर के प्रति अपनापन सबसे बड़ा कारण रहा है. इंदौर शहर की सफलता का इतिहास जनभागीदारी की सफलता का इतिहास है' - पीएम मोदी

  • 17:38(IST)

    'पूरी दुनिया में इंदौर का नाम रौशन करने का जो पराक्रम आपने किया है उसकी वजह से मुझे इंदौर आना ही पड़ा. स्वच्छता एक दिन में नहीं आती. आप सभी के अथक प्रयासों से देश के स्वच्छतम शहर इंदौर आने का सौभाग्य मुझे मिला है, इसके लिए आप सभी का हृदय से आभार' - पीएम मोदी

  • 17:36(IST)

    पीएम मोदी ने कहा कि इंदौर के निवासियों ने स्वच्छता को अभियान बनाया और विजेता बनने का पराक्रम कर दिखाया, यहां आकर मैं गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं.

  • 17:35(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे हैं

         

  • 17:24(IST)

    पीएम मोदी मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत अवार्ड दे रहे हैं. इसमें एक नंबर पर इंदौर और दूसरे नंबर पर भोपाल शामिल हैं, जिन्हें यह अवार्ड मिला है.

  • 17:21(IST)

    'मुझे यह कहते हुए गर्व है कि आज मध्यप्रदेश बीमारू राज्य नहीं है. देश में स्वच्छतम शहरों की उपाधि और प्रदेश के समग्र विकास के साथ ही हम आज स्मार्ट प्रदेश बनने की ओर तेज़ी से अग्रसर हैं' - सीएम शिवराज 

  • 17:19(IST)

    'महात्मा गांधी ने था कि विदेशी वस्तुओं का त्याग करो, देश ने त्याग कर दिया. अब प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश ने स्वच्छता को अभियान अपनाया और गैस की सब्ससिडी छोड़ दी'- सीएम शिवराज

  • 17:06(IST)
  • 17:05(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी पेयजल योजना का भी ई-लोकार्पण किया. इसकेआलावा पीएम मोदी ने कई योजनाओं का डिजिटल लोकार्पण किया.

  • 17:04(IST)

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में यात्री बस सेवा 'सूत्र सेवा-मध्यप्रदेश की अपनी बस सेवा' का ई लोकार्पण किया

  • 17:04(IST)

    पीएम मोदी ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के पुरस्कार वितरण समारोह में #PMAY और अमृत योजना के तहत 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को आवासों का ई लोकार्पण किया.

  • 14:01(IST)

    पीएम मोदी ने कहा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के लोकार्पण और 3 जल योजनाओं के शिलान्यास का अवसर मिला. इसमें परिश्रम करने वाले हर व्यक्ति को प्रणाम करता हूं'

         

  • 13:59(IST)

    पीएम मोदी ने अपने भाषण में नाम लिए बिना कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'ये इस देश का दुर्भाग्य है कि एक परिवार का महिमामंडन करने के लिए देश के अनेक सपूतों को और उनके योगदान को छोटा कर दिया गया'

  • 13:57(IST)
  • 13:57(IST)

    श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के लिए प्रेरणा हैं. झूठ और निराशा फैलाने वाले जमीन से कट चुके हैं: पीएम मोदी

  • 13:55(IST)

    मोहनपुरा सिंचाई वृहद परियोजना का लोकार्पण करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं

सरकार की नीतियों की वजह से हवाई चप्पल वाले कर रहे हैं प्लेन में सफर: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक दिन की यात्रा पर आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. राजगढ़ पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी के अन्य नेताओं ने उनकी आगवानी की. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इनमें एक सिंचाई परियोजना और शहरी परिवहन योजना शामिल है.

प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री की प्रदेश यात्रा और विकास परियोजनाओं को अहम माना जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश यात्रा के दौरान राजगढ़ जिले की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना और इंदौर में शहरी परिवहन योजना ‘सूत्र सेवा‘ सहित कुछ और योजनाओं की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद वे भोपाल से मोहनपुरा और उसके बाद इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

'सूत्र सेवा' की करेंगे शुरुआत

मोहनपुरा परियोजना की लागत 3,866.34 करोड़ रुपए है और इसके तालाब की क्षमता 5730 लाख घन मीटर है. तालाब से 1.34 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई के साथ ही लगभग 400 गांवों में पानी की बेहतर व्यवस्था होगी. इस परियोजना से राजगढ़ जिले के 727 गांव लाभान्वित होंगे.

उन्होंने बताया कि शनिवार को ही प्रधानमंत्री इंदौर मध्य प्रदेश सरकार की शहरी परिवहन योजना 'सूत्र सेवा' का शुभारंभ भी करेंगे. इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे.

अधिकारी ने बताया कि इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शहरी स्वच्छ सर्वे 2018 में विजेता पहले तीन शहर इंदौर, भोपाल और चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों को पुरस्कार देंगे. मध्य प्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 की रैकिंग को इस साल बरकरार रखा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi