live
S M L

सूरत की रैली में बोलते-बोलते अचानक चुप क्यों हो गए पीएम मोदी?

पीएम मोदी सूरत में एक भाषण दे रहे थे, तभी कुछ हुआ, जिसके चलते उन्हें रुकना पड़ा

Updated On: Jan 30, 2019 05:19 PM IST

FP Staff

0
सूरत की रैली में बोलते-बोलते अचानक चुप क्यों हो गए पीएम मोदी?

महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. वो यहां दिन में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसी क्रम में पीएम सूरत में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन में पहुंचे थे.

यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. लेकिन उनके भाषण के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उन्हें बीच में रुकना पड़ा.

यहां पीएम यूपीए और एनडीए सरकारों के दौरान बने सरकारी आवासों के आंकड़े गिना रहे थे, तभी अचानक बोलते-बोलते चुप हो गए और अपने स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स को इशारे में कुछ कहा.

दरअसल, भाषण के दौरान उन्होंने देखा कि रैली कवर कर रहा एक कैमरामैन बेहोश होकर गिर गया है. उन्होंने इशारे से अपने एसपीजी के अधिकारियों का ध्यान इस ओर खींचा. पीएम ने तुरंत अधिकारियों से एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा.

कैमरामैन  की पहचान किशन रमोलिया के रूप में की गई है. रमोलिया को तुरंत एंबुलेंस में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया.

रमोलिया ने बाद में अस्पताल में अपने बेहोश होने का कारण बताया. उन्होंने एएनआई से बताया, 'मैंने सुबह से पानी भी नहीं पिया था क्योंकि पानी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. ये अच्छा था कि पीएम अपने आस-पास की चीजों पर फोकस रख रहे थे. तभी उन्होंने मुझे गिरते हुए देख लिया और अधिकारियों को मेरी मदद के लिए कहा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi