महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. वो यहां दिन में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसी क्रम में पीएम सूरत में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन में पहुंचे थे.
यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. लेकिन उनके भाषण के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उन्हें बीच में रुकना पड़ा.
यहां पीएम यूपीए और एनडीए सरकारों के दौरान बने सरकारी आवासों के आंकड़े गिना रहे थे, तभी अचानक बोलते-बोलते चुप हो गए और अपने स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स को इशारे में कुछ कहा.
दरअसल, भाषण के दौरान उन्होंने देखा कि रैली कवर कर रहा एक कैमरामैन बेहोश होकर गिर गया है. उन्होंने इशारे से अपने एसपीजी के अधिकारियों का ध्यान इस ओर खींचा. पीएम ने तुरंत अधिकारियों से एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा.
कैमरामैन की पहचान किशन रमोलिया के रूप में की गई है. रमोलिया को तुरंत एंबुलेंस में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
#WATCH: PM Modi stops his speech at the inauguration of the new terminal building in Surat after observing that a cameraman has fainted. PM told the officers to urgently arrange for an ambulance for the cameraman, Kishan Ramolia. He was rushed to the hospital in a 108 Ambulance. pic.twitter.com/xUudmFl7cc
— ANI (@ANI) January 30, 2019
रमोलिया ने बाद में अस्पताल में अपने बेहोश होने का कारण बताया. उन्होंने एएनआई से बताया, 'मैंने सुबह से पानी भी नहीं पिया था क्योंकि पानी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. ये अच्छा था कि पीएम अपने आस-पास की चीजों पर फोकस रख रहे थे. तभी उन्होंने मुझे गिरते हुए देख लिया और अधिकारियों को मेरी मदद के लिए कहा.'
K Ramoliya, Cameraman who fainted during PM's speech in Surat: I had no water since morning as it wasn't allowed to be carried inside, so I fainted. It's good that PM was paying attention to his surroundings during his speech, he noticed me falling down&asked officers to help me. pic.twitter.com/DSIIdBjc7h
— ANI (@ANI) January 30, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.