सीमा पार छुपे जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना सेना ने जैश के आतंकियों के ठिकानों पर बीती रात फाइटर जेट से हमले किए. न्यूज 18 के मुताबिक भारतीय वायुसेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा पार करके आतंकी कैंपों पर करीब 1 हजार किलो के बम बरसाए हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की संभावना है.
सूत्रों ने बताया है कि 26 फरवरी की रात करीब साढ़े तीन बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया.
इसके पहले पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया गया था कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया कि 'भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुस आए. पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की. भारतीय विमान वापस चले गए.' यह जगह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पड़ता है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. हमले के बाद भारत ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए सेना को खुली छूट दे दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 26, 2019
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हवाई हमलों के बारे में भारत ने सभी बड़े देशों के राजदूतों को जानकारी दे दी है. विदेश सचिव विजय गोखले और अन्य सचिवों ने अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन और ब्रिटेन के सहित कई देशों को इस बारे में विस्तार से बताया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मीडिया को हैलीकॉप्टर के जरिए हमले के क्षेत्र में ले जाएगा, अभी मौसम खराब है, मौसम सही होने के बाद मीडिया को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा.
बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के बाद, चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट समेत एक हाई लेवल मीटिंग की.
कच्छ में पाकिस्तानी ड्रोन को इजरायली वायु रक्षा प्रणाली SPYDER से ’डर्बी’ मिसाइल द्वारा नीचे गिराया गया था. पहली बार इस सिस्टम को दुश्मन के विमानों को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया.
भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब ने अपने सीमावर्ती जिलों को एहतियातन हाई अलर्ट पर रखा है.
सरकार के सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी कैंपों पर कुल छह बम गिराए गए थे
पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने वायु सेना की एयर स्ट्राइक पर कहा कि यह एक शानदार ऑपरेशन था. पीएम मोदी के ऐलान के बाद यह निश्चित था कि ऐसा होगा. हमने देखा है कि पहले जब पीएम ने उरी के बाद घोषणा की थी तो हम सर्जिकल स्ट्राइक के लिए गए थे. यह सर्जिकल स्ट्राइक 2 है.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की अध्यक्षता में हुई पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारत के इस कदम का पाकिस्तान जवाब देगा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुवाहटी में एक रैली को संबोधित करते हुए पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों को याद किया. साथ ही उन्होंने वायु सेना के पायलटों को भी बधाई दी.
आज के हवाई हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर ऑपरेशंस के प्रमुख मुफ्ती अजहर खान और मसूद अजहर के बड़े भाई इब्राहिम अजहर को निशाना बनाया गया था. इब्राहिम IC-814 प्लेन हाईजैक में भी शामिल था.
आज के हवाई हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के मौलाना अम्मार जो कि अफगानिस्तान और कश्मीर ऑपरेशन्स से जुड़ा था और मौलान मसूद अजहर के भाई मौलाना तल्हा सैफ को निशाना बनाया गया था.
चीन के राजनायिकों को भी भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बारे में ब्रीफ किया.
बालाकोट के जैश के ठिकाने की सीढ़ियों पर अमेरिका लंदन और इजरायल के झंडे के चित्र बने थे.
बालाकोट पर हुए हमले में जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया उसकी तस्वीरें जारी हुई हैं. इस ठिकाने को आतंकी गोदाम की तरह इस्तेमाल करते थे जहां एके 47, हैंड ग्रेनेड्स और बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखे थे.
बालाकोट में एयरफोर्स ने जैश के जिन ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, उनकी कुछ तस्वीरें जारी की गई है.
आपका प्रधान सेवक काम कर रहा है क्योंकि हमारे लिए देश पहले है. हम लोग जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान की मनोभावना से आगे बढ़ रहे हैं. मैं खुश हूं कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लॉन्च हो चुकी है- पीएम मोदी
मैं आज फिर से वही बात दोहराता हूं जो मैंने 2014 में कही थी- सौंगध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने चुरु में कहा कि सारे देश में आज खुशी का माहौल है. देश से बढ़कर कुछ नहीं होता है. न अटकेंगे ना रुकेंगे, हम आगे बढ़ते रहेंगे.
सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की मैं शीश नहीं झुकने दूंगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वो वीर सपूतों की माताओं का नमन करते हैं
इस बीच पीएम मोदी राजस्थान के चुरु में रैली कर रहे हैं. अपने भाषण के शुरुआत में ही उन्होंने कहा कि मैं देश को ये भरोसा दिलाना चाहता हूं कि ये एक सुरक्षित हाथों में है.
पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए सभी दलों को एकजुट रहने को कहा है.
जैश के आतंकी यूसुफ अजहर उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ उस्ताद गौहरी जिसे आईएएफ ने अपनी एयरस्ट्राइक का निशाना बनाया वो इंटरुपोल की लिस्ट में था. वो भारत के वांछित आतंकियों की लिस्ट में भी था.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के प्रति आक्रमक रवैया अपनाया है. ये लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन है और पाकिस्तान को अपनी आत्मरक्षा में इसका प्रतिरोध करने का अधिकार है.
एनएसए अजीत डोभाल आर्मी चीफ बिपिन रावत और वायुसेना चीफ बीएस धनोआ के साथ बॉर्डर पर सुरक्षा की स्थिति पर विचार कर रहे हैं. एयरफोर्स ने एयरफोर्स डिफेंस सिस्टम को पहले से ही अलर्ट पर रखा है. सेना किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विपक्षी दलों के नेताओं को भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के अंदर जाकर आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के बारे में जानकारी देने के लिए एक बैठक बुलाई है. शाम 5 बजे ये बैठक जवाहर भवन में होगी.
बताया जा रहा है कि खैबर पख्तूनख्वाह के बालाकोट में आतंकियों के 6 ठिकानों को टारगेट किया गया. इन सभी ठिकानों को ग्राउंड लेवल के इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर एयरफोर्स ने टारगेट किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों को पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की जानकारी दी है. मीडिया को सरकारी सूत्रों से जानकारी दी जा रही है कि ये वायुसेना का हमला नहीं है बल्कि भारत में आतंकी हमले की संभावित प्लानिंग को खत्म करने के लिए की गई वायुसेना की कार्रवाई है. भारत में जैश के हमले की प्लानिंग की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद एयरफोर्स ने कार्रवाई करते हुए जैश के बड़े कैंप का सफाया कर दिया.
विदेश सचिव ने बताया कि जैश आत्मघाती हमलों की फिराक में था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पिछले 20 सालों से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सक्रिय है.