live
S M L

अगले 15 साल में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा भारत: पीएम मोदी

मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है

Updated On: Feb 21, 2019 07:29 PM IST

Bhasha

0
अगले 15 साल में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा भारत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत जल्द ही 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 15 साल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा.

सियोल में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने हाल के वर्षों में उनकी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को जिक्र किया. इनमें कई नई पहल शामिल हैं.

मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि, ‘हमारा लक्ष्य अगले 15 साल में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में आने का है.’

मोदी ने कहा कि सुधारों की वजह से भारत विश्व बैंक की कारोबार सुगमता (ईज ऑफ डुइंग बिजनेस ) रैंकिंग में 77वें स्थान पर आ गया है. अगले साल में हमारा 50वें स्थान पर आने का लक्ष्य है.

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को दो दिन की राजकीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया पहुंचे. वह शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. दोनों नेता ट्रंप-किम शिखर बैठक से पहले कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने के मुद्दे पर विचार करेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi