live
S M L

प्रधानमंत्री आवास योजना आम आदमी के सपने को सच करने की योजना है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यह आम आदमी की बेहतर जिंदगी और उसके सपने को सच करने की योजना है

Updated On: Jun 05, 2018 11:17 AM IST

FP Staff

0
प्रधानमंत्री आवास योजना आम आदमी के सपने को सच करने की योजना है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने इस योजना के तहत उन लोगों को जोड़ा जिनको वास्तव में घर की जरूरत थी. पीएम मोदी ने कहा की यूपीए की सरकार के दौरान लाभार्थियों को बीपीएल कार्ड के अनुसार चुना जाता था, जबकि हमने समाज के सामाजिक-आर्थिक-जाति-सेंसस के माध्यम से लाभार्थियों को चुना.

पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई अपने खुद के घर की इच्छा रखता है और जब उसकी यह इच्छा पूरी होती है तो वह बहुत खुश होता है. यह आवास योजना केवल ईंट और सीमेंट से घर बनाने की नहीं है. यह आम आदमी की बेहतर जिंदगी और उसके सपने को सच करने की योजना है.

पीएम मोदी ने बताया कि एनडीए सरकार आवास क्षेत्र को बहुत महत्व दे रही है. हम इस लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं कि जब 2002 में भारत अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाए, तब तक हर भारतवासी के पास अपना घर हो. उन्होंने कहा कि किसी योजना के लाभार्थियों से सीधी बातचीत करना काफी अच्छा होता है. इससे योजना के तमाम पहलुओं के बारे में मालूम होता है. जिससे उस क्षेत्र की कमियों में सुधार लाया जा सके.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi