रूस की अनौपचारिक यात्रा से वापस आने के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी 29 मई से 2 जून तक इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे. यह जानकारी विदेश मंत्रालय की सचिव प्रीति सरन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. पीएम मोदी 21 मई को एक दिन की रूस की अनौपचारिक यात्रा पर गए थे.
PM's visit to Indonesia and Singapore will be from 29 May to 2 June, during this visit PM will also deliver the key note address at Shangri-La Dialogue in Singapore on 1 June: Preeti Saran, MEA pic.twitter.com/UjyhNrtUsJ
— ANI (@ANI) May 24, 2018
इस दौरान पीएम मोदी सिंगापुर में 1 जून को होने वाली सभा में मौजूद रहेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने नवंबर 2015 में सिंगापुर की यात्रा की थी. इंडोनेशिया की पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है.
विदेश मंत्रालय की सचिव प्रीति सरन ने बताया कि मोदी सिंगापुर के शांगरी ला में 1 जून को एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सिंगापुर ने किसी भारतीय प्रधानमंत्री को संबोधन के लिए बुलााया है.
सचिव प्रीति सरन के मुताबिक, पीएम मोदी के संबोधन का फोकस भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा पर रहेगा. वे देश की नीतियों को सबके सामने रखेंगे.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं