live
S M L

भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन कोई उसे छेड़े तो छोड़ता भी नहीं- PM मोदी

PM Modi ने कहा, भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन मैं फिर साफ कर दूं कि नए भारत को किसी ने छेड़ा को वो छोड़ता भी नहीं है. ये हमारे सुरक्षा बलों ने पहले भी कर दिखाया है और अब भी कोई कसर छोड़ी नहीं जाएगी

Updated On: Feb 16, 2019 05:01 PM IST

FP Staff

0
भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन कोई उसे छेड़े तो छोड़ता भी नहीं- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. राज्य के धुले जिले में उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया. रैली में फिर से पीएम मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) का जिक्र किया और कहा कि भारत की नीति रही है कि वह किसी को छेड़ता नहीं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि किसी के छेड़ने पर हम छोड़ने वाले नहीं हैं.

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन मैं फिर साफ कर दूं कि नए भारत को किसी ने छेड़ा को वो छोड़ता भी नहीं है. ये हमारे सुरक्षा बलों ने पहले भी कर दिखाया है और अब भी कोई कसर छोड़ी नहीं जाएगी.'

यह भी पढ़ें- Pulwama Attack पर बोले PM मोदी- सैनिकों को खुली छूट दे दी है, जवान तय करेंगे गुनाहगारों की सजा

महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर आतंकवादियों के हमले को लेकर देश आक्रोशित है. एक तरफ देश गुस्से में है, तो दूसरी तरफ हर आंख नम है. महाराष्ट्र की मिट्टी ने भी सपूतों को खोया है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहेंगे. ये संवेदनशीलता का, शोक का समय है, लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं, आपके आंखों में जो आंसू हैं, उन आंसूओं का पूरा-पूरा हिसाब लिया जाएगा.

इससे पहले यवतमाल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सैनिकों को विशेषकर CRPF में जो गुस्सा है, वो भी देश समझ रहा है. इसलिए सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी गई है. अब जवान ही तय करेंगे कि गुनाहगारों को क्या सजा दी जाएगी. पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र के दो वीर सपूतों ने भी अपने प्राणों की आहुति दी है. जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है, हम सभी की संवेदनाएं उनके साथ हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi