live
S M L

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिले उर्जित पटेल, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी और उर्जित पटेल के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Updated On: Nov 12, 2018 10:08 PM IST

FP Staff

0
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिले उर्जित पटेल, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच चल रही तनातनी के बीच आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएनबीसी टीवी18 के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में उनके बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. सुत्रों के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक के बाद केंद्र सरकार आरबीआई के प्रति नरम रुख अपना सकती है. इसी के साथ सरकार अब एनबीएफसी के लिए स्पेशल विंडो की भी मांग नहीं करेगी.

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और उर्जित पटेल के बीच कई और मुद्दों पर भी चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद अब आरबीआई कई बैंकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं करेगा. इस कार्रवाई को पीसीए कहते हैं. आरबीआई ने कई बैंकों को भी पीसीए की लिस्ट से बाहर कर दिया है. इसके लिए आरबीआई कई बैंकों को मर्ज कर के इस लिस्ट से बाहर निकालने के लिए भी तैयार हो गया है.

गौरतलब है कि पीसीए की लिस्ट में पंजाब नेशनल बैंक का नाम शामिल नहीं है. वहीं इस लिस्ट में शामिल कई और बैंकों को भी लिस्ट से निकाल दिया जाएगा. सुत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और आरबीआई गवर्नर के बीच हुई इस बैठक के बाद किसी भी अधिकारी के इस्तीफे की कार्रवाई नहीं होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi