कैशलेस अर्थव्यवस्था और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ‘डिजिधन मेला’ में ‘भीम’ नामक मोबाइल एप को लॉन्च किया.
यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री में 4 लोगों को ‘लकी ग्राहक योजना’ के तहत इनाम दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डिजिधन मेला’ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘भीम’ एप से गरीबों की मुश्किलें आसान होंगी.
उन्होंने कहा कि ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजिधन व्यापार योजना’ गरीब लोगों और छोटे व्यापारियों के लिए है.
'भीम' एप बनेगा गरीबों की ताकत
पीएम मोदी ने कहा कि ‘भीम’ से भारत में डिजिटल क्रांति आएगी. यह एप बिना इंटरनेट के ही काम करेगा.
उन्होंने कहा कि यह एप भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है. यह एप आने वाले दिनों में गरीबों की ताकत बनेगा. इस एप के जरिए लेन-देन और बैंक से लोन लेना आसान हो जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में इस एप की सहायता से आने वाले डॉ हफ्तों में आपका ‘अंगूठा’ ही आपका बैंक होगा.
In two weeks, payment through use of #biometric finger print will start in India: Prime Minister @narendramodi. (File pic) pic.twitter.com/SoZPjZSRs3
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2016
भीम ऐप दुनिया के लिए अजूबा होगा. यह ऐप भारत में डिजिटल क्रांति लाएगा. जिससे भारत पूरे विश्व में आगे आ जाएगा.
मोदी ने सलाह दी आप एक बार महीने में कम से कम 5 बार डिजिटल पेमेंट करके देखिए. आपको इसकी आदत हो जाएगी और देश को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
PM @narendramodi exhorts citizens to do at least 5 #digital transactions daily from January 1 to promote #less-cash economy.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2016
विरोधियों को लताड़ा, मीडिया को सराहा
पीएम मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि निराशावादी लोगों के लिए मेरे पास कोई दवा नहीं है. उन्होंने कहा कि 3 साल पहले की खबर देख लें. पहले यह खबर आती थी कि कितना गया. अब खबर आती है कि कितना आया.
प्रधानमंत्री ने कहा जो देश के किसान-गरीब का धन खा जाते थे उस चुहिया को ही पकड़ने का मैं काम कर रहा हूं.
प्रधानमंत्री ने मीडिया के सक्रियता की प्रशंसा की. मीडिया सरकार, पुलिस और जनता को जगाने का काम कर रही है.
मीडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया ने लोगों की मुश्किलों के प्रति सरकार का ध्यान खींचा.
पीएम मोदी बोले कि सोने की चिड़िया कहा जाने वाला देश अपनी गलतियों के कारण आज गरीब देश हो गया है.
8 नवंबर को नोटबंदी के बाद देशवासियों ने यह दिखाया कि वे ईमानदारी से जीना चाहते हैं. इन 50 दिनों में देश एक साथ मिलकर अपनी बुराईयों के खिलाफ लड़ने के लिए कष्ट सहा.
पीएम मोदी बोले इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला हक इस देश के गरीबों का है.
Is desh ke dhan par, is desh ke gareebon ka adhikar sabse pehle hona chahiye: PM Modi pic.twitter.com/SnweWhNMZc
— ANI (@ANI_news) December 30, 2016
1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने गैस सिलिंडर की सब्सिडी छोड़ी. जिसकी वजह से अब तक हम 1.5 करोड़ गरीब लोगों को गैस सिलेंडर दे चुके हैं.
1.2 crore people have voluntarily given up LPG #subsidies; 1.5 cr poor rural women have been given free #LPG connection: @narendramodi.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2016
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.