प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाहजहांपुर में आयोजित रैली में हिस्सा लेने जा रहे लोगों की एक बस बरेली में हादसे का शिकार हो गई. इसमें 10 कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है.
न्यूज़18 की एक खबर के मुताबिक शाहजहांपुर जा रही बस बरेली में एक मकान में घुस गई जिसमें 10 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज बगल के अस्पताल में चल रहा है. शाहजहांपुर में पीएम मोदी कृषक कल्याण रैली को संबोधित कर रहे हैं.
इससे पहले रैली में पहुंचे पीएम मोदी का मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने स्वागत किया. उनके साथ प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी थे.
Shahjahanpur: PM Narendra Modi arrives at Kisan Kalyan Rally in Roza. pic.twitter.com/besoB4ElGe
— ANI UP (@ANINewsUP) July 21, 2018
2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. 21 के बाद प्रधानमंत्री 29 जुलाई को लखनऊ में रहेंगे. इससे पहले 28 जून संतकबीरनगर और फिर नौ जुलाई को नोएडा से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं.
14 और 15 जुलाई को मोदी आजमगढ़, वाराणसी और मिर्जापुर में थे. इन रैलियों के जरिये पीएम मोदी एक बार फिर 2014 के लहर को पैदा करने में जुटे हैं. अब शाहजहांपुर में 21 जुलाई को किसान महाकुंभ में वह प्रदेश भर के किसानों को उन्नति का मंत्र देंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.