सिक्किम का 9 साल पुराना सपना आखिरकार आज पूरा हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के पाकयोंग में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. यहां पर कमर्शियल उड़ानें 4 अक्टूबर 2018 से शुरू होंगी. पहली उड़ानें गुवाहाटी और कोलकाता के लिए जाएंगी. आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट की नींव 2009 में रखी गई थी. आइए जानते हैं एयरपोर्ट की खासियत-
इस एयरपोर्ट की समुद्र तल से ऊंचाई 4500 फीट है और इसे बनाने में करीब 600 करोड़ रुपए की लागत आई है. एयरपोर्ट के पूरी तरह से शुरू होने से पहले ही इसकी मनमोहक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
#Sikkim 's first-ever Airport at #Pakyong decked up for inauguration by Hon'ble PM @narendramodi ji , a short while from now. pic.twitter.com/dfrP2BnhmK
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 24, 2018
नार्थईस्ट भारत में यह पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है जो कि 990 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है. गंगटोक से इस एयरपोर्ट की दूरी मात्र 33 किलोमीटर है.
#PakyongAirport inaugurated by PM @narendramodi. These 8 images, facts of #Sikkim's 1st airport will leave you awestruckhttps://t.co/WCSiLSOaiD @sureshpprabhu @MoCA_GoI pic.twitter.com/ZJavIRBl9D
— Financial Express (@FinancialXpress) September 24, 2018
पहले सिक्किम जाने के लिए पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरना पड़ता था. उसके बाद 100-125 किलोमीटर की चढ़ाई जैसी यात्रा पूरी करनी पड़ती थी. इसमें परेशानी भी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
Serene and splendid!
Clicked these pictures on the way to Sikkim. Enchanting and incredible! #IncredibleIndia pic.twitter.com/OWKcc93Sb1— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2018
पहली कमर्शियल फ्लाइट 4 अक्टूबर 2018 से शुरू होगी. स्पाइस जेट एयरलाइंस की 78 सीटों वाली फ्लाइट दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी से पाकयोंग एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी.
इस नए एयरपोर्ट में एटीसी टावर के साथ साथ फायर स्टेशन, दो जटिल सीएफटी, हवाई यात्रियों के लिए एक शानदार टर्मिनल बिल्डिंग, हाई इंटेनसिटी रन वे लाइट्स, एयरपोर्ट के बाहर करीब 50 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
इस परियोजना में जो दीवार बनाई गई है उसकी ऊंचाई करीब 80 मीटर है जो कि विश्व की लंबी दीवारों में से एक है. पाकयोंग एयरपोर्ट इंडिया-चाइना बॉर्डर से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
एयरपोर्ट का रन वे 1.75 किलोमीटर लंबा है और इसकी चौड़ाई करीब 30 मीटर है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.