live
S M L

वाराणसी LIVE: पीएम मोदी बोले- पहले मेरा मजाक बनाया गया लेकिन अब सबका मुंह बंद हो गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में गंगा की सफाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया

| November 12, 2018, 05:41 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Nov 12, 2018

  • 17:46(IST)

    पीएम ने कहा कि 800 करोड़ रुपए की लागत से बाबतपुर एयरपोर्ट को शहर से जोड़ने वाली सड़क ना सिर्फ चौड़ी हो गई है, बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने लगी है.

  • 17:45(IST)

    पीएम ने कहा, ' कुछ देर पहले मैंने नदी मार्ग से पहुंचे देश के पहले कंटेनर वीजल का स्वागत किया. ये कंटेनर वीजल चलने का मतलब है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत जलमार्ग से अब बंगाल की खाड़ी तक जुड़ गया है. 

  • 17:41(IST)

    पीएम  मोदी ने कहा, 'जब हमने हल्दिया घाट पर जल मार्ग से व्यापार करने का प्रस्ताव रखा था तब मेरा मजाक बनाया गया था, लेकिन आज जब कंटेनर कोलकाता से यहां आया है तो सबका मुंह बंद हो गया है.'

  • 17:34(IST)

    पीएम मोदी ने कहा, काशी के लिए, पूर्वांचल के लिए, पूर्वी भारत के लिए और पूरे भारतवर्ष के लिए, आज का ये दिन बहुत ऐतिहासिक है.   

  • 17:33(IST)

    उन्होंने कहा, वाराणसी और देश, इस बात का गवाह बना है कि 'अगली पीढ़ी इंफ्रास्ट्रक्चर' की अवधारणा, कैसे ट्रांसपोर्ट के तौर-तरीकों का कायाकल्प करने जा रही है.

  • 17:30(IST)

    पीएम ने कहा, वाराणसी और देश, इस बात का गवाह बना है कि संकल्प लेकर जब कार्य समय पर सिद्ध किए जाते हैं, तो उसकी तस्वीर कितनी भव्य और कितनी गौरवमयी होती है.

  • 17:27(IST)

    पीएम मोदी ने कहा, 'इस बार मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे दीपावली के दिन बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का अवसर मिला. अब बाबा विश्वनाथ की नगरी में, आपसे आशीर्वाद लेने का मौका मिला है. उत्तराखंड में, मैं माता भगीरथी की पूजा करके धन्य हुआ, तो आज यहां, अब से कुछ देर पहले मां गंगा के दर्शन भी किए.'
      

  • 15:56(IST)
  • 15:48(IST)
  • 15:48(IST)
  • 15:47(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले वॉटर हाईवे का उद्घाटन किया है. 206 करोड़ रुपए के लागत से 2 साल में बना है यह वाराणसी-हल्दिया वॉटर हाईवे 

  • 15:39(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी को विकास के कई प्रोजेक्ट्स की सौगात देने पहुंच चुके हैं.

  • 12:29(IST)

  • 12:27(IST)

    यह कुछ तस्वीरें हैं जो बीते साढ़े 4 साल के दौरान वाराणसी के विकास की कहानी बयां करते हैं

  • 12:26(IST)

  • 12:25(IST)

  • 12:24(IST)

  • 12:21(IST)

  • 12:19(IST)

  • 12:18(IST)

  • 12:15(IST)

  • 11:44(IST)
  • 11:44(IST)
  • 11:43(IST)
  • 11:42(IST)

    अपने वाराणसी दौरे से पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से पिछले साढ़े 4 वर्ष के दौरान बदलते वाराणसी शहर की तस्वीरें साझा की हैं

  • 11:41(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. सांसद बनने के बाद पीएम मोदी सोमवार को 15वीं बार वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. वो इस क्षेत्र को 2400 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे

वाराणसी LIVE: पीएम मोदी बोले- पहले मेरा मजाक बनाया गया लेकिन अब सबका मुंह बंद हो गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को गंगा की सफाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. न्यूज 18 इंडिया के मुताबिक, ये प्रधानमंत्री का 15वां वाराणसी दौरा होगा. इस मौके पर वो 2400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही 12 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे.

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के एक अधिकारी ने कहा कि इन परियोजनाओं में 254 करोड़ रुपए की लागत से चौकाघाट में 140 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा फुलवरिया में (7.6 एमएलडी) और सरैया में 34 करोड़ रुपए की लागत से (3.7 एमएलडी) क्षमता वाले पंपिंग स्टेशन शामिल हैं.

इसके अलावा प्रधानमंत्री कई दूसरी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि एनएमसीजी ने इसके अलावा रामनगर कस्बे में 73 करोड़ रुपए की लागत से मलजल प्रबंधन परियोजना को भी मंजूरी दी है.

वाराणसी में प्रधानमंत्री का यह है कार्यक्रम

- प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

- यहां से वो हेलिकॉप्टर से रामनगर पहुंच कर मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.

- इसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी से हल्दिया के बीच गंगा में जल परिवहन की शुरुआत करेंगे.

- यहां करीब आधे घंटे रुकने के बाद प्रधानमंत्री वापस बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे.

- बाबतपुर फोरलेन पर रोड शो करते हुए रिंग रोड स्थित वाजिदपुर गांव में जनसभा स्थल जाएंगे. हालांकि रोड शो को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जगह-जगह स्वागत की तैयारी की गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi