प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालंगीर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बालंगीर में नई रेल लाइन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि नागालवी नदी पर बना नया रेल पुल देश को समर्पित है.
Odisha: Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Bolangir-Bichhupali railway line in Odisha today. pic.twitter.com/vyBaeJQ2an
— ANI (@ANI) January 15, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पावन पवित्र महीना सूर्य देव की उपासना का महीना है और ओडिशा तो साक्षात सूर्य देव की ही धरती है. कोणार्क से निकली रोशनी पूरे भारत को सदियों से रोशन करती रही है. इस पवित्र अवसर पर थोड़ी देर पहले ओडिशा के विकास से जुड़ी 1500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन आज हुआ है.
लाइव : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ओडिशा के बलांगीर में जनसभा को संबोधित कर रहें है। #ModiAsuchanti https://t.co/dGnImYi7Ao
— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, भारत सांस्कृति रूप से दुनिया का सिरमौर है. एक महीने में ओडिशा में 20 हजार करोड़ की योजनाएं शुरू हुईं हैं. बीते साढ़े 4 साल में ओडिशा में रेलवे के विकास के लिए ही 20,000 करोड़ रुपए से अधिक का बजट आवंटित किया गया. ये पुरानी सरकार की तुलना में 5 गुना अधिक है.
In a month, more than Rs 20,000 crore of development projects have been either inaugurated or initiated in Odisha: PM Shri @narendramodi #ModiAsuchanti https://t.co/1Y0bHSuHuN
— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
पीएम ने कहा, ओडिशा के हर जिले में आस्था के ऐसे महत्वपूर्ण स्थल हैं जो हमारी सांस्कृतिक संपदा के प्रतीक हैं. दुनिया की सबसे पुरातन सभ्यताओं में से एक हमारी सभ्यता की पहचान हैं. हमारे पूर्वजों के कौशल के प्रमाण हैं. ओडिशा के ऐसे अनेक मंदिरों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है.
उन्होंने कहा, भारत की पुरातन पहचान को आधुनिकता के संगम के साथ और प्रखर करने के लिए केंद्र सरकार संकल्पबद्ध है. राष्ट्र के गौरव को सर्वोपरि रखने की कटिबद्धता का ही परिणाम है कि भारत के मंदिरों सहित दूसरी जगहों से लूटी या चुराई गई, पुरानी मूर्तियों को भारत लाने का प्रयास लगातार चल रहा है. साथियों, इस संपदा का भान सिर्फ मोदी को हुआ, ऐसा नहीं है. पहले की सरकारों को भी इस गौरवशाली अतीत का पता था. तब भी इन स्थानों को संवारने की मांग उठती थी. अंतर सिर्फ संवेदना का था, समग्रता के साथ सोचने वालों की कमी का था.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कुछ पार्टियां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के खिलाफ थीं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जिसे पूरी दुनिया मनाती है उसका भी विरोध वो करते हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का गौरव मोदी का नहीं है, ये तो हमारे गौरवशाली अतीत और हमारे ऋषियों और मनीषियों की सौंपी विरासत है, जिसको आज दुनिया मान रही है. उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को लेकर भी सवाए उठाए. वो दल जिन्हें देश ने दशकों तक सरकार चलाने का अवसर दिया, भारत के गौरव को बढ़ाने का मौका दिया, उनके साथ ये आपराधिक भूल हमेशा-हमेशा चिपकी रहेगी. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने आज भी इससे सबक नहीं लिया.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जिसे पूरी दुनिया मनाती है उसका भी विरोध वो करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का गौरव मोदी का नहीं है, ये तो हमारे गौरवशाली अतीत और हमारे ऋषियों और मनीषियों की सौंपी विरासत है, जिसको आज दुनिया मान रही है: पीएम #ModiAsuchanti https://t.co/1Y0bHSuHuN pic.twitter.com/qrqq8fUFCZ
— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
पीएम मोदी ने कहा, 'ओडिशा की सरकार को चाहिए कि आदिवासी हितों के लिए जो ये प्रावधान किया गया है. उसका भरपूर लाभ लोगों को दिलाए चुनाव का इंतजार न करो. लोगों की परेशानी दूर करो, चुनाव तो आएंगे जाएंगे. केंद्र की बीजेपी सरकार निरंतर इस बात की कोशिश कर रही है कि व्यवस्था से हर उस कमी को दूर किया जाए, जो गरीबों का अधिकार छीनने में मददगार बनती हों.
केंद्र की भाजपा सरकार निरंतर इस बात की कोशिश कर रही है कि व्यवस्था से हर उस कमी को दूर किया जाए, जो गरीबों का अधिकार छीनने में मददगार बनती हों: पीएम @narendramodi #ModiAsuchanti https://t.co/1Y0bHSuHuN pic.twitter.com/pzmQvZDebk
— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
पीएम ने कहा कि पिछले चार साल में हमने छह करोड़ फर्जी राशन कार्ड, गैस कनेक्शन और स्कॉलरशिप रद्द की. हमने इस लीकेज को ठीक कर करोड़ों रुपए बचाए. सभी राशन कार्ड्स को डिजिटाइज्ड किया और करीब 80 फीसद राशन कार्ड्स को आधार के साथ जोड़ा है.
In the last 4 years, we have cancelled around 6 crore fake ration cards, gas connections, scholarships. We plugged this leakage, saving crores of money: PM Shri @narendramodi
Dial 9345014501 to hear LIVE speech on mobile. #ModiAsuchanti— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी के खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे है, साजिशें की जा रही है इतना ही नहीं मोदी को रास्ते से हटाने के लिए अब ये लोग इकट्ठे होने लगे है. सामान्य वर्ग के लोगों 10 प्रतिशत आरक्षण देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, संविधान में संशोधन कर सामान्य वर्ग के गरीबों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है. SC-ST और OBC को मिले संवैधानिक हक को 'छुए बिना, छेड़े बिना, छीने बिना' ये नया प्रावधान हमने किया है. इससे ओडिशा के सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को अपने सपने पूरा करने में मदद मिलने वाली है.
संविधान में संशोधन कर सामान्य वर्ग के गरीबों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है: पीएम @narendramodi #ModiAsuchanti pic.twitter.com/vwef55OqH5
— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.