live
S M L

LIVE: प्रधानमंत्री ने की आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत, बोले- बीजापुर ने 100 दिनों में देखा विकास

मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी आयुष्मान योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं

| April 14, 2018, 02:16 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Apr 14, 2018

  • 14:44(IST)

    बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें संविधान दिया है. सरकार आपके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. आपके बच्चों को स्कूली शिक्षा मिले, आपकी फसलों को पूरा दाम मिले. दवाई हो, पढ़ाई हो, कमाई हो आपकी सारी जरूरतें पूरी हों. आपके यहां रास्ता बने, सड़के बनें इसलिए हमारा जवान सीने पर गोली खाता है. 

  • 14:41(IST)

    अब तक राज्य में 18 लाख महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन दिया जा चुका है. मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी कर्ज दिया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा संख्या में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं. सरकार सिर्फ योजना बनाने पर ही ध्यान नहीं दे रही है. देश के अंतिम व्यक्ति के सशक्तिकरण के लिए सरकार काम कर रही है. आजादी के 75 साल होने पर हम न्यू इंडिया का सपना साकार करेंगे.

  • 14:38(IST)

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच का उद्घाटन करने का भी मौका मिला. बैंक की कमी से जूझ रहे थे यहां के स्थानीय लोग. हमने पोस्ट ऑफिस को भी बैंक के काम के लिए खोल दिया है. हमने प्रधानमंत्री जनधन योजना के बाद बैंकिंग को गांव-गांव तक ले जाने का संकल्प लिया है. बैंक में खाता होने का क्या लाभ होता है, यह वह लोग जानते हैं, जिन्होंने अपने बैंक अकाउंट खुलवाए हैं.

  • 14:36(IST)

    गांव को जनधन, वनधन और जलधन योजना से विकास का नया रास्ता मिलेगा. इस साल बजट में कई बड़ी योजनाओं का शुभारंग किया है. आदिवास सम्मान, आदिवासी गर्व का विषय भी सरकार के साथ जुड़ा हुआ है. आजादी के जंग का इतिहास आदिवासियों के इतिहास के साथ जुड़ा हुआ है. 

  • 14:26(IST)

    आजादी के बाद भी बीजापुर पिछड़ा बना रहा. लेकिन कमजोर को प्रोतसाहन मिले तो आगे निकल सकते हैं: पीएम मोदी

  • 14:25(IST)

    छत्तीसगढ़ सही दिशा में आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी

  • 14:21(IST)
  • 14:13(IST)
  • 14:11(IST)

    पीएम ने पूछा कि बीजापुर 100 दिनों में विकास देख सकता है तो बाकी जिलों में ऐसा क्यों नहीं हो सकता. पीएम ने कहा, मैं आपको यहां ये आश्वासन देने आया हूं कि डेवलप्मेंट प्रोजेक्ट्स के साथ अब बीजापुर को कभी पिछड़े जिले के रूप में याद नहीं किया जाएगा.
     

  • 14:10(IST)

    पीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ के ढांचागत विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं सभी सुरक्षाकर्मियों को सलाम करता हूं.

  • 14:06(IST)

    बाबा साहब ने विदेश से लौटकर देश के लिए काम किया. उन्होंने दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित किया: पीएम मोदी

  • 14:01(IST)

    पीएम मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर को याद किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब की वजह से मैं प्रधानमंत्री बना हूं.

  • 14:00(IST)

    गरीब मां का बेटा आज देश का प्रधानमंत्री बना: पीएम मोदी

  • 13:52(IST)

    प्रधानमंत्री ने एक आदिवासी महिला को चप्पलें पहनाई

  • 13:50(IST)
  • 13:49(IST)

    आयुष्मान भारत के तहत पीएम मोदी ने लॉन्च किया देश का पहला वेलनेस सेंटर

  • 13:18(IST)

    बिजापुर: आयुष्मान भारत के तहत देश के पहले वेलनेस सेंटर के लॉन्च पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:49(IST)

    वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे। यहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, वरिष्ठ नेताओं तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने किया.

  • 12:30(IST)

    पीएम मोदी के कार्यक्रम में उन्हें सुनने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं

  • 12:28(IST)

  • 12:28(IST)

  • 12:05(IST)

    प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी जगदलपुर से बीजापुर के जांगला के लिए भी रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी तय कार्यक्रम से करीब 20 मिनट पहले जांगला रवाना हो गए हैं.

  • 11:09(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे

  • 09:41(IST)

    इसके अलावा मोदी जांगला के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1043 करोड़ रूपए की सड़कों और नए ब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे. इसमें छत्तीसगढ़ के इन्द्रावती नदी पर बनने वाले पुल का भी शिलान्यास शामिल है.

  • 09:41(IST)

    नक्सल प्रभावित इस इलाके में विकास को लेकर सरकार काफी काम कर रही है. खासतौर से इस सुदुर इलाके में रेल और सड़क मार्ग के जरिए आदिवासी तबके को मुख्यधारा में जोड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसी के तहत प्रधानमंत्री मोदी जांगला में उत्तर बस्तर की जनता को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर के बीच बने रेल लाइन और नई यात्री ट्रेन की सौगात देंगे. अब उत्तर बस्तर भी रेल सेवा से जुड़ जाएगा.

  • 09:41(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी छत्तीसगढ़ यात्रा है, जिस दिन वो बीजापुर के जांगला गांव के उप-स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत करेंगे. हालांकि इस मौके पर प्रधानमंत्री की तरफ से छत्तीसगढ़ के लिए विकास की कई योजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी तो कई दूसरे कामों का उद्घाटन भी किया जाना है.

LIVE: प्रधानमंत्री ने की आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत, बोले- बीजापुर ने 100 दिनों में देखा विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को देश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी आयुष्मान योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में जांगला गांव पहुंचकर प्रधानमंत्री का आयुष्मान योजना का आगाज करना अपने-आप में बड़ा संदेश दे रहा है.

मोदी सरकार अगले लोकसभा चुनाव में इस योजना को गेम चेंजर मान कर चल रही है. इस साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं. लिहाजा उसके पहले प्रधानमंत्री देश के गरीब तबके को नई सौगात देने आदिवासी बहुल बीजापुर इलाके में पहुंच रहे हैं.

इस साल केंद्रीय बजट में ही आयुष्मान योजना का ऐलान किया गया था, जिसके तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक की हेल्थ बीमा देने का ऐलान हुआ था. इस बीमा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. यानी गरीब तबका अब गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दर-दर की ठोकर खाने के बजाए बड़े अस्पतालों में अपना इलाज आसानी से कर सकेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi