प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय सिंगापुर दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री आसियान-भारत और पूर्व एशिया सम्मेलनों में भाग लेने के लिए बुधवार को सिंगापुर पहुंचे हैं. इसके अलावा वह क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी नेतृत्व बैठक में भी भाग लेंगे. साथ ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ द्विपक्षीय भी बैठक करेंगे. सिंगापुर पहुंचते ही भारतीय मूल के लोगों ने फुलेट्रोन होटल में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया.
Extremely touched by the affection of the Indian community in Singapore. Their warm welcome, so early in the morning amidst the rain, was touching. India’s diaspora makes our nation very proud. They have succeeded all over the world, in a wide range of areas. pic.twitter.com/lEFnx0qcFn
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2018
इस दौरान पीएम मोदी ने फिनटेक फेस्टिवल में ऑनलाइन ग्लोबल फिनटेक मार्केटप्लेस APIX का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि सिंगापुर के फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करने वाला पहला राष्ट्राध्यक्ष होना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है. फिनटेक फेस्टिवल विश्वास के जश्न जैसा है. वैश्विक अर्थव्यवस्था का चरित्र बदल रहा है. आज हम टेक्नोलॉजी के जरिए आ रहे ऐतिहासिक बदलाव के दौर में हैं. तकनीक आज न्यू वर्ल्ड में शक्ति और प्रतिस्पर्धा की परिभाषा को बदल रहा है. यह जिंदगी बदलने के कई बड़े मौके दे रहा है.
Honoured to deliver the keynote address at the Singapore Fintech Festival. Watch my speech. https://t.co/HtlY1xmjLP
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सरकार 2014 में सबके विकास के मिशन के साथ सत्ता में आई, ताकी हर नागरिक के जीवन में बदलाव हो. यहां तक की सुदूर गांव के सबसे कमजोर तबके की जिंदगी में भी बदलाव हो. आज वित्तीय समावेश 1.3 अरब भारतीयों के लिए हकीकत बन चुका है.
My government came to office in 2014 with a mission of inclusive development that would change the lives of every citizen, even the weakest in the remotest village: PM pic.twitter.com/tBgE2oIOpo
— PMO India (@PMOIndia) November 14, 2018
डिजिटलाइजेशन पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने अपने हजारों करोड़ रुपए डिजिटल ट्रांजैक्शन की मदद से बचाए है. जो कि पहले लीकेज में बर्बाद होते थे. डिजिटल टेक्नॉलजी की मदद से पारदर्शिता बढ़ रही है और भ्रष्टाचार से भी मुक्ति मिल रही है. आयुष्मान भारत की योजना 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में मेडिकल सुविधा मिलेगी, मुद्रा योजना के कारण आज करोड़ों लोगों ने अपना बिजनेस शुरू किया है. हमने सबसे अधिक लोन महिलाओं को दिया है. उन्होंने कहा कि आज भारत में पोस्टऑफिस भी बैंक बन गए हैं, जो लोगों की मदद कर रहे हैं.
Digital technology is also introducing transparency and eliminating corruption through innovation such as the @GeM_India : PM pic.twitter.com/pZTyWC1uPJ
— PMO India (@PMOIndia) November 14, 2018
पीएम ने कहा कि मैं भी फिनटेक कंपनियों और स्टार्टअप्स से कहना चाहता हूं कि भारत आपके लिए एक बेहतरीन डेस्टीनेशन है. भारत की कहानी फिनटेक के छह बड़े फायदे (प्रवेश, समावेश, कनेक्टिविटी, जीवन की आसानी, अवसर और उत्तरदायित्व) दिखाती है. भारत में आर्थिक क्रांति आ रही है. हमारे देश में 100 करोड़ से अधिक फोन लोगों के हाथ में है. आज हमारे पास 100 करोड़ से अधिक लोगों की बायोमेट्रिक पहचान है जिसे हम आधार कहते हैं.
i say this to all the fintech companies and startups – India is your best destination: PM pic.twitter.com/BXOpt7T32v
— PMO India (@PMOIndia) November 14, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.