प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इराक के मोसुल में मारे गए भारतीयों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. मुआवजे को लेकर कांग्रेस सांसद लगातार मांग कर रहे थे. मंगलवार को भी पंजाब के कांग्रेस सांसद लोकसभा में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किए.
PM announces ex-gratia payment of Rs 10 lakh each to families of those killed in Iraq's Mosul. pic.twitter.com/SE0fck0H34
— ANI (@ANI) April 3, 2018
सोमवार को ही विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह मोसुल से भारतीयों के अवशेषों को वापस लेकर देश लौटे हैं. सभी अवशेषों के साथ विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह विशेष विमान से अमृतसर पहुंचे. मारे गए 39 भारतीयों में से 27 केवल पंजाब से ही थे. उन्होंने इस दौरान बताया कि डीएनए मैच कराना काफी मुश्किल था. इस काम में सहयोग करने के लिए उन्होंने इराक सरकार को धन्यवाद भी दिया.
अमृतसर एयरपोर्ट पर पार्थिव अवशेष को लेने पहुंचे पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी. उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात भी कही.
39 भारतीयों को मोसुल में आईएसआईएस आंतकियों ने मार डाला था. ये सभी लगभग 4 साल से लापता थे. हाल ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में सभी 39 भारतीयों की मौत की सूचना दी थीं. इसके बाद परिजनों की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.