एयर इंडिया का एक पायलट एयरलाइन की उड़ान सुरक्षा विभाग की जांच के घेरे में आ गया है. सूत्रों ने बताया कि इसी महीने कुवैत से गोवा की उड़ान के दौरान पायलट कथित रूप से विमान को अचानक 10,000 फुट नीचे ले आया था. यह घटना 15 सितंबर को हुई थी. ए-320 विमान कुवैत से गोवा जा रहा था.
उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि पायलट ‘ब्रेक हॉट’ चेतावनी के बाद 35,000 फुट से 25,000 फुट पर आ गया था. सूत्र ने बताया कि विमान का ब्रेक ठंडा करने के लिए विमान को नीचे लाया गया था. लेकिन 35,000 फुट पर तापमान काफी कम होता है और संभवत यह चेतावनी सही नहीं थी. कुछ समय बाद विमान फिर से 35,000 फुट की ऊंचाई पर पहुंच गया.
एयरलाइन के एक सूत्र ने कहा कि घटना के बारे में और जानकारी पाने के लिए उड़ान सुरक्षा विभाग ने पायलट को एक अक्टूबर को बुलाया है. पायलट ने खुद ही एयरलाइन को इस घटना की सूचना दी. एयर इंडिया ने एक प्रवक्ता ने जांच लंबित रहने तक घटना पर किसी तरह की टिप्पणी से इनकार किया.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है