live
S M L

आरक्षण पर हुए संशोधन के खिलाफ NGO ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जनहित याचिका

जनहित याचिका में कहा गया है कि यह संशोधन सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का उल्लंघन करता है

Updated On: Jan 10, 2019 03:35 PM IST

FP Staff

0
आरक्षण पर हुए संशोधन के खिलाफ NGO ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जनहित याचिका

सुप्रीम कोर्ट में यूथ फॉर इक्वेलिटी (Youth for Equality) नाम के एनजीओ ने जनहित याचिका दाखिल की है. यह जनहित याचिका आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण पर संशोधन के खिलाफ दाखिल की गई है.

गौरतलब है कि सरकार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लाई है. वहीं जनहित याचिका में कहा गया है कि यह संशोधन सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का उल्लंघन करता है. आर्थिक मापदंड आरक्षण का एकमात्र आधार नहीं हो सकता.

आर्थिक तौर पर पिछड़े सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल राज्यसभा में बुधवार को पास हुआ था.

इसके पक्ष में कुल 165 वोट पड़े थे. जबकि इस बिल के विरोध में सात सदस्यों ने वोट डाला. यह बिल लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है.

ये भी पढ़ें: स्लॉग ओवर में पहला छक्का लगा है तो बाकी पांच गेंदों पर क्या होगा?

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 10% सवर्ण आरक्षण के दांव से पॉलिटिक्स का 'रिवर्स मंडलीकरण' कर दिया है

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi