चक्रवाती तूफान 'फेथाई' जल्द आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने वाला है और इसके चलते सोमवार को ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बीते रविवार को राज्य के कई हिस्सों गजपति, गंजम, रायगढ़ा और कालाहांडी में आसमान में घने बादल छाए रहे जबकि चक्रवात के प्रभाव से वहां भारी बारिश होने का अनुमान है.
India Meteorological Dept: It's very likely to move nearly northwards & cross Andhra coast around Kakinada during 17th Dec afternoon. However, due to unfavourable environmental conditions, it's likely to weaken before landfall & cross the coast as cyclonic storm. #CyclonePhethai https://t.co/PYk0ykfbE6
— ANI (@ANI) December 17, 2018
इसके अनुसार रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरि, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, नौपदा, बारागढ़, बालनगीर, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में सोमवार को जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात के गंभीर तूफान में बदलने की आशंका है और यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर मुड़ जाएगा तथा सोमवार दोपहर तक ओंगोल एवं काकीनाड़ा के बीच आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा.
IMD: #CyclonePhethai over west central & adjoining southwest Bay of Bengal moved northwards in past 6 hrs & lay centred at 0530 hrs IST of 17th Dec over west central Bay of Bengal, 320 km east-northeast of Chennai, 160 km southeast of Machilipatnam & 190 km south of Kakinada.
— ANI (@ANI) December 17, 2018
रीयल टाइम गवर्नेंस सोसाइटी ने सूबे के सभी 9 तटीय जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है. यही नहीं राज्य की डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स और नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है. मौसम विभाग ने 18 दिसंबर तक ओडिशा में कहीं हल्की से मध्यम बारिश एवं कई जगहों पर, मुख्यत: दक्षिण ओडिशा के जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. इसके अनुसार ओडिशा तट में मछुआरों के लिए कोई आम चेतावनी जारी नहीं की गई है.
बहरहाल, उन्हें सोमवार तक पश्चिम मध्य और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे गहरे समुद्री इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है. ओडिशा सरकार ने जिलाधीशों को पहले ही इस बेमौसम बरसात से धान के खेतों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. चक्रवाती तूफान 'फेथाई' के कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. आंध्र प्रदेश में 22 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है जबकि एक ट्रेन को रि-शेड्यूल किया गया है. एक ट्रेन को बारिश के आशंका के चलते आंशिक रूप से रद्द किया गया गया है.
Andhra Pradesh: 22 passenger trains have been cancelled, one train rescheduled and one train partially cancelled in view of the rainfall due to #CyclonePhethai. The cyclone is expected to make a landfall this afternoon.
— ANI (@ANI) December 17, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 17, 2018
आंध्र प्रदेशः विशाखापट्टनम जिले के नरसिप्टनम में तेज हवाओं और बारिश के बाद पेड़ों को उखाड़ फेंक दिया गया. स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़कों को साफ कर दिया गया है.
ईस्टर्न नवल कमांड के पीआरओ सीजी राजू ने कहा- चक्रवात फेथाई के आज दोपहर काकीनाड़ा तट के आसपास भूमिगत होने की उम्मीद है. राहत और बचाव कार्यों के लिए हवाई सर्वेक्षण के साथ साथ नौसेना के हेलीकॉप्टर और विमान उड़ाए जाएंगे.
आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने कहा- हम चक्रवात फेथाई का सामना करने के लिए मजबूर हैं. प्रतिक्रिया टीमों और 10000 से अधिक संख्या में अधिकारियों को आपदा में मदद के लिए तैयार रखा गया है. उम्मीद है कि जीवन और संपत्ति का नुकसान बहुत कम होगा.
यह चक्रवाती तूफान यनम और थूनी के तटीय इलाकों से गुजर रहा है. हवा की गति 100 से 110 किमी प्रति घंटे है. पूर्वी घाटों, पश्चिम गोदावरी, विशाखापट्टनम और वाइजैग के कई तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है. पूर्व गोदावरी और पट्टिमा में काफ तेज हवाएं चल रही हैं.
रियल टाइम गवरनेंस सोसाइटी (आरजीजीएस) आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से बताया गया कि गंभीर चक्रवात तूफान का केंद्र काकीनाड़ा से 125 किमी की दूरी पर है. तूफान तेजी से पूर्व गोदावरी जिले की तरफ बढ़ रहा है. इसकी स्पीड 16 किमी प्रति घंटे है. दोपहर की तरफ इसकी गति में तेजी आ सकती है.
वाइजैग के साइक्लोन वार्निंग सेंट ने बताया- कल से गंभीर चक्रवात तूफान थोड़ा कमजोर है लेकिन चक्रवात तूफान के रूप में जारी है. यह मछलीपट्टनम के 160 किमी दक्षिण पूर्व और काकीनाड़ा के 190 किमी दक्षिण में है. इसके दोपहर तक पूर्वोत्तर दिशा में आगे बढ़ने और काकीनाड़ा को पार करने की संभावना है.