live
S M L

अभी भरवा लें गाड़ियों में तेल, 22 अक्टूबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

दिल्ली में सभी पेट्रोल पंप 22 सिंतबर को बंद रहेंगे. जिससे लोगों का काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

Updated On: Oct 21, 2018 08:58 PM IST

FP Staff

0
अभी भरवा लें गाड़ियों में तेल, 22 अक्टूबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को पेट्रोल से लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दिल्ली में सभी पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप 22 सिंतबर की सुबह से लेकर 23 सिंतबर की सुबह तक बंद रहेंगे.

पिछले काफी दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो रहा था. जिसका काफी विरोध भी किया जा रहा था. इसके बाद केंद्र सरकार ने तेल के दामों में 2.50 रुपए की कटौती की थी और राज्य सरकारों को भी दाम में कमी लाने को कहा था. जिसके बाद केंद्र सरकार का साथ देते हुए कई राज्य सरकारों ने भी तेल के दामों में कमी की थी. हालांकि दिल्ली सरकार ने तेल के दामों में इस दौरान कोई कमी नहीं की.

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में डीजल और पेट्रोल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) को कम करने से इनकार कर दिया था. इसी के विरोध में दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने विरोध बुलाया है. इस विरोध के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में सभी 400 पेट्रोल पंप 22 अक्टूबर सुबह 6 बजे से 23 अक्टूबर सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे.

दरअसल, दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फर्क होने के चलते लोग उत्तर प्रदेश या हरियाणा से ईंधन खरीद रहे हैं, जिससे दिल्ली के पेट्रोल पंप घाटे में चल रहे हैं. वहीं डीपीडीए के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने बताया कि 'दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में ईंधन की कीमतों में फर्क होने के चलते हम अनुमान लगा रहे हैं कि दिल्ली में डीजल की बिक्री में 50 प्रतिशत और पेट्रोल की कीमतों में 25 प्रतिशत की गिरावट आएगी.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi