30 अप्रैल की मध्यरात्रि से पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली बढ़ोतरी कर दी गई है. इस महीने में दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है.
इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपए और डीजल के दामों में 1.04 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.
देश के सबसे बड़े खुदरा तेल विक्रेता कंपनी आईओसी ने कहा कि पेट्रोल के दाम में 0.01रुपए और डीजल के दाम में 0.44 रुपए की वृद्धि की गई है. हालांकि वास्तविक दामों में लोकल वैट के कारण इससे अधिक की बढ़ोतरी होगी.
दिल्ली में बढ़े हुए दाम और वैट को मिलाकर अब पेट्रोल की कीमत 68.07 से बढ़कर 68.09 रुपए हो जाएगी. वहीं डीजल की कीमत 56.83 रुपए से बढ़कर 57.35 रुपए हो जाएगी.
क्या है इस तेजी की वजह?
आईओसी ने अपने बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी और भारतीय रुपए और डॉलर के एक्सचेंज रेट में बढ़ोतरी की वजह से, पेट्रोल-डीजल की कीमत में यह वृद्धि की गई है.
बयान में यह भी कहा गया है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में अगले बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों पर और रुपए-डॉलर के एक्सचेंज रेट पर करीबी से नजर रखी जा रही है.
दोबारा परीक्षा देने बैठने वाले अधिकतर छात्र इस बार के पेपर से बहुत खुश नजर नहीं आए. पेपर काफी लेंदी और टफ था
राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरते समय हो रही हिंसा को देख कर कोलकाता हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है
6 घंटे तक बाइक पार्क करने पर अब 15 रुपए देने पड़ेंगे. पहले 10 रुपए चुकाना पड़ता था
20 सिपाही आसाराम से पहले कोर्ट पहुंचकर सारे इंतजाम देखते थे. इसके अलावा 20 जवान आसाराम की गाड़ी के साथ जाया करते थे
करीब डेढ़ घंटे तक आसाराम ने नाबालिग के साथ कुकर्म किया. कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र है