live
S M L

आज फिर बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए क्या हैं नए रेट

रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 23 पैसे और डीजल की 29 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है

Updated On: Jan 20, 2019 11:40 AM IST

FP Staff

0
आज फिर बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए क्या हैं नए रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 23 पैसे और डीजल की 29 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 70.95 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल के दाम बढ़कर 65 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

इसके अलावा मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है. इसके बाद मुंबई में पेट्रोल के दाम अब 76.58 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं जबकि डीजल 68.53 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद, प्रमुख तेल कंपनियों ने अपना फायदा देखते हुए फ्यूल की कीमतों में वृद्धि की है. ताजा कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे का एक कारण कमजोर निवेश भी है. वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में भी गिरावट दर्ज की गई है. यही वजह है कि नया साल लगते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. ईंधन की कीमतों में इजाफा इसलिए हुआ है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में तेजी जारी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi