live
S M L

पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा, इस महीने की सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी

इस महीने की तीनों वृद्धि को मिलाकर देखें तो पेट्रोल कुल 78 पैसे और डीजल 55 पैसे बढ़ा है

Updated On: Jan 12, 2019 10:31 AM IST

FP Staff

0
पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा, इस महीने की सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी

पेट्रोल और डीजल के दामों में शनिवार को इस महीने की सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. शनिवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 19 पैसे और डीजल के दामों में 29 पैसे की बढ़ोत्तरी की.

इस बढ़ोत्तरी से दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब 69.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 63.10 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

इसी प्रकार, दामों में बढ़ोत्तरी के बाद मुंबई में पेट्रोल के दामों में 19 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 74.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दामों में 31 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ कीमत 66.04 प्रति लीटर हो गई.

बता दें कि शुक्रवार को भी ईंधन के दामों में लगभग इतनी ही बढ़ोत्तरी हुई थी. शुक्रवार को सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों कीअधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल में 19 पैसे और डीजल में 28 पैसे की वृद्धि हुई थी.

स्थानीय कर या वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) की दरें अलग होने की वजह से अलग-अलग राज्यों में ईंधन के दामों में अंतर है. जनवरी महीने में ईंधन के दामों में तीसरी बार वृद्धि की गई है. 10 जनवरी को पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 29 पैसे बढ़ाने की घोषणा की गई थी.

इससे पहले, सात जनवरी को पेट्रोल 21 पैसे और डीजल आठ पैसे बढ़ा था. हालांकि, आठ और नौ जनवरी को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

इस महीने की तीनों वृद्धि को मिलाकर देखें तो पेट्रोल कुल 78 पैसे और डीजल 55 पैसे बढ़ा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi