live
S M L

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नया रेट

दिल्‍ली में पेट्रोल के दामों में 12 पैसे और डीजल 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है

Updated On: Oct 12, 2018 08:33 AM IST

FP Staff

0
आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नया रेट

तेल की बढ़ते दाम कहां जा के रुकेंगे, ये कह पाना मुश्किल नजर आ रहा है. पिछले एक महीने से रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को भी दिल्‍ली में पेट्रोल के दामों में 12 पैसे और डीजल 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इससे दिल्ली में अब पेट्रोल के दाम बढ़कर 82.48 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल 74.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

दिल्ली के जैसे मुंबई में भी पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 87.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जब कि डीजल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 78.51 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इससे पहले गुरुवार को भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. देश में पेट्रोल-डीजल की आसमान छू रही कीमतों के बीच गुरुवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमतों में जहां 10 पैसे की वृद्धि हुई थी, वहीं डीजल के दामों में 0.27 पैसे की. गुरुवार को हुई इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 82.36 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.62 रुपए प्रति लीटर हो गया था.

तेल के बढ़ती कीमतों के कारण मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. साथ ही लोगों में भी सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है. पिछले करीब एक महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ती कीमतों पर लोगों को मामूली राहत देते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले पेट्रोल-डीजल के दाम 2.50 रुपए कम जरूर किए. लेकिन आम आदमी को इससे न के बराबर राहत मिलने वाली है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की आसमान छू रही कीमत और डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपये का असर तेल कीमतों पर पड़ रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi