जहां एक तरफ केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगाम लगाने के लिए नए प्लान बना रही है वहीं दूसरी तरफ इसकी कीमतों में रोजाना बढ़त दर्ज की जा रही है. इस मामले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल कंपनियों के सीईओ से मिल रहे हैं. भारत और विदेश के ऑयल और गैस सेक्टर के सीईओ और विशेषज्ञों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, धर्मेंद्र प्रधान, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन डॉ. राजीव कुमार भी शामिल होंगे.
CEOs and Experts from the Oil and Gas sector, from both India and abroad, met Prime Minister Narendra Modi today. Union Ministers Arun Jaitley and Dharmendra Pradhan; Vice-Chairman NITI Aayog Dr. Rajiv Kumar were also present at the interaction. pic.twitter.com/sKOI2NjRyQ
— ANI (@ANI) October 15, 2018
ऊर्जा एक वैश्विक उद्योग है और तेल वास्तव में एक वैश्विक वस्तु
ऑयल और गैस सेक्टर के सीईओ और विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले 4 सालों से भारत सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदम प्रशंसा योग्य हैं. भारत के एनर्जी सेक्टर में बिजनेस करने के लिए यह काफी आसान रहा है. विशेषज्ञों ने भारत की प्रतिस्पर्धी रैंकिंग का विशेष उल्लेख किया है जिसका अपस्ट्रीम निवेश बिंदु 56 से 44 तक बढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ऊर्जा आज एक वैश्विक उद्योग है और तेल वास्तव में एक वैश्विक वस्तु है.
Global CEOs and Experts appreciated steps taken by Government over last 4 years, for ease of doing business&specifically in energy sector in India. Experts made special mention of India’s competitive ranking from upstream investment point of view which has gone up from 56 to 44 https://t.co/OkQi06ilgr
— ANI (@ANI) October 15, 2018
ऑयल की गुणवत्ता और कीमत तेल उत्पादित करने वाले देश करते हैं तय
वैश्विक ऊर्जा समुदाय के साथ हमारी भागीदारी को एक सुरक्षित ऊर्जा भविष्य देने के लिए ऊर्जा में संक्रमण की चुनौतियों का समाधान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटिस किया है कि तेल बाजार निर्माता संचालित है और गुणवत्ता और कीमत तेल उत्पादित करने वाले देश ही तय करते हैं. हालांकि तेल का यहां पर्याप्त उत्पादन है इसलिए तेल क्षेत्र में विपणन की अनूठी विशेषताओं ने तेल की कीमतों को बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री ने उपभोग करने वाले देशों के बारे में बताते हुए कहा कि कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण कई तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस अंतर को कम करने के लिए तेल उत्पादक देशों का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण होगा.
Prime Minister noted that the oil market is producer driven; and both the quantity and prices are determined by the oil producing countries. Though there is enough production, the unique features of marketing in the oil sector have pushed up the oil prices.
— ANI (@ANI) October 15, 2018
राजधानी दिल्ली में डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई
वहीं सोमवार को भी राजधानी दिल्ली में डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते रविवार को पेट्रोल जहां 82.73 रुपए और डीजल 75.38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, वहीं सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में तो कोई इजाफा दर्ज नहीं किया गया, लेकिन डीजल की दरों में 0.8 पैसे की बढ़त हुई है. ऐसे में राजधानी में डीजल की कीमत अब 75.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं मुंबई की बात करें यहां भी पेट्रोल की कीमतों में तो कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन डीजल के दाम बढ़े हैं. 0.9 पैसे की बढ़त के बाद मुंबई में डीजल अब 79.11 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है. तेल के बढ़ती कीमतों के कारण मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. साथ ही लोगों में भी सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है. पिछले करीब सवा महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
PM highlighted that consuming countries, due to rising crude oil prices, face many other economic challenges including serious resource crunch. Cooperation of oil producing countries would be very critical to bridge this gap.
— ANI (@ANI) October 15, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.