पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर देशभर में प्रदर्शन चल रहे हैं. पिछले कई दिनों से रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. यहां तक की पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक की अपनी अधिकतम कीमत पर पहुंच चुके हैं. लेकिन ऐसे में भी बीजेपी के गणित में यह बढ़ोतरी पिछली सरकारों की तुलना में काफी कम बताई जा रही है.
बीजेपी ने देशभर में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण चल रहे प्रदर्शनों के बीच सोमवार को दो ट्वीट किए. इन ट्वीट्स में दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को प्रतिशत के आधार पर बताते हुए ग्राफ शेयर किए हैं.
पेट्रोल की कीमत वाले ग्राफ में बताया गया है कि 16 मई 2004 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत थी 33.71 रुपए. जो कि 16 मई 2009 में 20.5 प्रतिशत बढ़ कर हो गई 40.62 रुपए. इसी तरह 16 मई 2014 तक इसकी कीमत 75.8 प्रतिशत बढ़कर 71.41 रुपए पर पहुंच गई. इसके बाद केंद्र की सत्ता में बीजेपी आ गई और उनके कार्यकाल में पेट्रोल के दाम में महज 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई और दाम पहुंच गए 80.73 रुपए पर.
पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का सच! pic.twitter.com/Lw2kT764rT
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
इसी तरह डीजल का भी ग्राफ शेयर किया गया है. इस ग्राफ के मुताबिक मई 2004 में दिल्ली में डीजल की खुदरा कीमत थी 21.74 रुपए जो कि 16 मई 2009 तक 42 प्रतिशत बढ़ कर हो गई 30.86 रुपए. यही कीमत 16 मई 2014 तक 83.7 प्रतिशत बढ़ कर हो गई 56.71 रुपए प्रति लीटर. इसके बाद बीजेपी के शासन में 10 सितंबर 2018 को डीजल की कीमत है 72.83 रुपए, मतलब 16 मई 2014 से इसकी मौजूदा कीमत में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जो कि पिछली सरकारों के दौरान बढ़ी कीमतों के प्रतिशत से कम है.
डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सच! pic.twitter.com/zwdK27OLq5
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
बीजेपी इन ग्राफ्स के जरिए बड़ी ही चालाकी से बताना चाह रही है कि प्रतिशत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में पिछली सरकारों की तुलना बहुत कम वृद्धि हुई है. लेकिन एक हकीकत यह भी है कि पेट्रोल की कीमत अब तक के सर्वधिक दामों पर पहुंच गई है और केंद्र में नरेंद्र मोदी की ही सरकार है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.