दक्षिण कश्मीर के पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर का निजी सुरक्षा अधिकारी दस हथियार लेकर फरार हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक एसपीओ आदिल बशीर दस राइफलों के साथ लापता है.
इनमें पांच AK47, चार इंसास राइफल और एक पिस्टल शामिल है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. पीएसओ की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
A personal security officer (PSO) of MLA Wachi Aijaz Ahmad Mir decamped with 9 weapons including 7 AK 47 rifles. Police deployed for the security of MLA. Search operations on. High sound alerted. (Pic: PSO) pic.twitter.com/tLukf61JkS
— ANI (@ANI) September 28, 2018
जानकारी के मुताबिक एसपीओ आदिल बशीर वाछी निर्वाचन क्षेत्र से पीडीपी के विधायक एजाज अहमद मीर के घर पर गार्ड रूम में तैनात था. पिछले काफी समय से वो गायब बताया जा रहा है. एसपीओ दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले से ताल्लुक रखता है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएसओ अपने साथ दस हथियार भी ले गया है. इन हथियारों में पांच AK47 हैं.
हालांकि इस बात पर भी संशय है कि पीएसओ खुद हथियार ले गया है या फिर उसका अपहरण किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में हाईअलर्ट जारी किया गया है.
पीएसओ की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. कश्मीर में इससे पहले भी एसपीओ के हथियार लेकर फरार होने की खबरें सामने आई हैं. वहीं पिछले कुछ महीनों में आतंकियों के पुलिसकर्मियों को अगवा करने की घटनाएं भी हुई हैं. कुछ पुलिसकर्मियों की तो हत्या भी कर दी गई.
इस वीडियो में कराची के मामा बेबी केयर स्कूल के छात्रों को बॉलीवुड गाने-फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, की धुन पर नाचते हुए देखा गया है
ऐसा माना जा रहा है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनाई थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है
Pulwama Terror Attack : CRPF के काफिले पर हुए हमले में 37 जवानों ने दी है शहादत
ताजा जानकारी के मुताबिक जनता के इस गुस्से को देखते हुए सोनी टीवी ने उन्हें द कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी