चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार हो रहा है. झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में लालू यादव का इलाज चल रहा है.
लालू प्रसाद ने डॉक्टरों की सलाह पर टहलना शुरू कर दिया है. हाई ब्लड प्रेशर और अनियंत्रित ब्लड शुगर से परेशान लालू प्रसाद को डॉक्टरों ने टहलने की सलाह दी थी. लेकिन इंफेक्शन और चक्कर आने और पैर में जख्म के चलते वह टहल नहीं पा रहे थे. अब लालू प्रसाद ने रविवार से डॉक्टरों की देखरेख में टहलना शुरू कर दिया है.
इससे पहले, शनिवार को लालू प्रसाद से अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष बृषिण पटेल रिम्स पहुंचे. लालू से मुलाकात करके निकले उदय नारायण चौधरी ने कहा कि वह लालू प्रसाद की सेहत का हाल जानने रिम्स पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि 'लालू यादव को बेवजह फंसाया गया और इस वजह से ही वर्तमान समय में मामले में सजा काट रहे हैं. 5 राज्यों के चुनाव को उन्होंने बताया कि यह बीजेपी के लिए जनता का जवाब है.'
वहीं, लालू प्रसाद की सेहत पर उनके डॉक्टर ने कहा कि लालू साढ़े 3 महीनों से रिम्स में इलाजरत हैं और फिलहाल के बीमारियों से ग्रसित है और दवाइयों के बल पर फिलहाल उनकी सेहत स्थिर है.
ये भी पढ़ें:
सार्वजनिक तौर पर सामने आए मनोहर पर्रिकर, नाक में ड्रिप के साथ ब्रिज का किया मुआयना
चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ टकराएगा आंध्र प्रदेश के तटों से, ओडिशा में होगी तेज बारिश
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.