पटना में दो दिन की भारी बारिश से बाढ़ से हालात पैदा हो गए हैं. शहर के कई इलाकों में सड़कें लगभग जलमग्न हैं. हालत यह है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के घर के बाहर भी पानी जमा हो गया है. यही नहीं, शहर के प्रमुख अस्पतालों में एक नालंदा मेडिकल हॉस्पिटल में मछलियों को तैरते देखा जा सकता है.
#WATCH: Fish seen in the water logged inside the Intensive Care Unit (ICU) of Nalanda Medical College Hospital (NMCH) in Patna following heavy rainfall in the city. #Bihar pic.twitter.com/oRCnr6f0UJ
— ANI (@ANI) July 29, 2018
भारी बारिश के कारण पटना का बेली रोड धंस गया. 100 साल पुरानी यह सड़क मेट्रो रेल सेवा के लिए प्रस्तावित साइट थी. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद यहां का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया जो इस लापरवाही के लिए दोषी पाए जाएंगे.
Patna: Road caved in at an under construction site on Bailey Road following water-logging due to drain blockage and heavy rainfall. Traffic movement expected to resume tomorrow. #Bihar pic.twitter.com/JKVEIzmLUH
— ANI (@ANI) July 29, 2018
मुख्यमंत्री कुमार ने इलाके का दौरा करने के बाद एएनआई से कहा, हाल की बारिश में सड़कें धंस गई हैं. सड़क निर्माण में क्या खामियां रहीं, प्राधिकारी इसकी विस्तृत जांच करेंगे. इस घटना के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा, सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
Told officials to check groundwater level. As it is a part of metro rail network,a thorough report will be made.This incident has cautioned us to prevent such incidents in future.Movement of light&heavy vehicles will be regulated:CM Nitish Kumar inspects broken Bailey Road #Bihar pic.twitter.com/7y3bYLIRq0
— ANI (@ANI) July 29, 2018
नीतीश कुमार ने आगे कहा, मैंने अधिकारियों को भूजल स्तर चेक करने का निर्देश दिया है. चूंकि सड़क का यह हिस्सा (बेली रोड) मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित है, इसलिए इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इस घटना ने हमें आगे के लिए सावधान कर दिया है. इस सड़क पर हल्के और भारी वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी.
उधर, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास के बाहर बाढ़ का पानी जमा हो गया है. उन्हें अपने अंगरक्षकों के साथ पानी करते हुए देखा गया.
Patna: Waterlogging outside the residence of #Bihar Deputy Chief Minister Sushil Modi following heavy rainfall in the city pic.twitter.com/BN0Ug5chaN
— ANI (@ANI) July 29, 2018
शहर के प्रमुख अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में घुटने भर पानी भर गया है. बाढ़ के पानी से मरीजों और उनके तिमारदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Patna: Nalanda Medical College Hospital (NMCH) waterlogged following heavy rainfall in the city. #Bihar pic.twitter.com/e8p7c8rsYa
— ANI (@ANI) July 29, 2018
रोहतास के एक अस्पताल में भी पानी भरने की खबर है. यहां पिछले 5 दिनों से भारी बारिश हो रही है. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, यह कोई नई समस्या (जलभराव) नहीं है. ऐसा हर साल होता है. हमने इसकी शिकायत पीडब्लूडी के अधिकारियों से की है लेकिन समस्या सुलझाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.