live
S M L

हार्दिक पटेल और किंजल 27 जनवरी को करने जा रहे हैं शादी

शादी सुरेंद्र नगर के दिगसर दाणावाड गांव में पारंपरिक तौर-तरीके से होगी

Updated On: Jan 21, 2019 09:42 AM IST

FP Staff

0
हार्दिक पटेल और किंजल 27 जनवरी को करने जा रहे हैं शादी

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 27 जनवरी को उनकी शादी किंजल के साथ होने जा रही है. शादी सुरेंद्र नगर के दिगसर दाणावाड गांव में पारंपरिक तौर-तरीके से होगी. किंजल मूल रूप से विरमगाम की रहने वाली हैं, पर फिलहाल वो अपने परिवार के साथ सूरत में रहती हैं. हालांकि हार्दिक की ओर से शादी को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है. लेकिन उनके पिता ने शादी की बात की पुष्टि की है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हार्दिक के पिता भरतभाई पटेल ने कहा है कि हां, सुरेंद्र नगर के दिगसर दाणावाड गांव में पारंपरिक तौर-तरीके से 27 जनवरी को उनकी (हार्दिक और किंजल) शादी होगी. बताया जा रहा है कि इस शादी में वर-वधु पक्ष की ओर से लगभग 50 लोग ही मौजूद रहेंगे. शादी बेहद सामान्य तरीके से होगी. हार्दिक पटेल के पिता ने कहा, 'हार्दिक की शादी समाज के रीति-रिवाजों के अनुसार होगी. दोनों पक्षों की ओर से 50-60 लोग ही शामिल होंगे.'

kinjal

हार्दिक पटेल के मंगेतर की तस्वीर (दाईं तरफ) (फोटो साभार: न्यूज 18)

उन्होंने कहा, 'हार्दिक की शादी को लेकर परिवार में उत्साह और खुशी है.' भरत पटेल के मुताबिक, किंजल पारिख-पटेल समुदाय से हैं. उन्होंने कहा, 'वो (किंजल) ग्रेजुएट हैं और अभी लॉ की पढ़ाई पढ़ रही हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi