live
S M L

CBI Vs CBI: रिश्वतखोरी के आरोपों में घिरे DSP देवेंद्र कुमार की याचिका पर आज होगी सुनवाई

देवेंद्र कुमार को मंगलवार को सात दिन की सीबीआई हिरासत पूरी होने पर अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत ने उन्हें सीबीआई हिरासत में भेजा था

Updated On: Oct 30, 2018 12:00 PM IST

FP Staff

0
CBI Vs CBI: रिश्वतखोरी के आरोपों में घिरे DSP देवेंद्र कुमार की याचिका पर आज होगी सुनवाई

रिश्वत लेने के आरोपों में घिरे सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार की याचिका पर दिल्ली की पटियला हाउस कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. देवेंद्र कुमार ने सोमवार को इस मामले में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन तय किया था.

देवेंद्र कुमार को मंगलवार को सात दिन की सीबीआई हिरासत पूरी होने पर अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत ने उन्हें सीबीआई हिरासत में भेजा था.

अपनी अर्जी में कुमार ने अपनी हिरासत को ‘अवैध’ करार दिया और अदालत से उन्हें मुक्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अदालत उन्हें जमानत देते समय जो भी शर्तें लगाएगी, वह उन्हें मानने को तैयार हैं. इस अर्जी में दावा किया गया है कि सीबीआई ने जब कुमार के ऑफिस और घर पर छापा मारा था, तब उसके पास वैध तलाशी वारंट नहीं थे.

कुमार ने कहा कि उनके आठ मोबाइल फोन, आईपैड, उनके बेटे के लैपटॉप जब्त कर लिए गए, अदालत एजेंसी को उन्हें लौटाने का निर्देश दे.

दिल्ली हाई कोर्ट ने दी अस्थाना को राहत

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को रिश्वत के मामले में घिरे सीबीआई के नंबर दो ऑफिसर राकेश अस्थाना की गिरफ्तारी पर अगले गुरुवार तक रोक लगा दी है. वहीं हाई कोर्ट ने सीबीआई को गुरुवार से पहले रिपोर्ट फाइल करने का निर्देश दिया है.

( भाषा से इनपुट के साथ )

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi