रिश्वत लेने के आरोपों में घिरे सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार की याचिका पर दिल्ली की पटियला हाउस कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. देवेंद्र कुमार ने सोमवार को इस मामले में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन तय किया था.
देवेंद्र कुमार को मंगलवार को सात दिन की सीबीआई हिरासत पूरी होने पर अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत ने उन्हें सीबीआई हिरासत में भेजा था.
अपनी अर्जी में कुमार ने अपनी हिरासत को ‘अवैध’ करार दिया और अदालत से उन्हें मुक्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अदालत उन्हें जमानत देते समय जो भी शर्तें लगाएगी, वह उन्हें मानने को तैयार हैं. इस अर्जी में दावा किया गया है कि सीबीआई ने जब कुमार के ऑफिस और घर पर छापा मारा था, तब उसके पास वैध तलाशी वारंट नहीं थे.
कुमार ने कहा कि उनके आठ मोबाइल फोन, आईपैड, उनके बेटे के लैपटॉप जब्त कर लिए गए, अदालत एजेंसी को उन्हें लौटाने का निर्देश दे.
दिल्ली हाई कोर्ट ने दी अस्थाना को राहत
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को रिश्वत के मामले में घिरे सीबीआई के नंबर दो ऑफिसर राकेश अस्थाना की गिरफ्तारी पर अगले गुरुवार तक रोक लगा दी है. वहीं हाई कोर्ट ने सीबीआई को गुरुवार से पहले रिपोर्ट फाइल करने का निर्देश दिया है.
( भाषा से इनपुट के साथ )
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.