पतंजलि ने अपने स्वदेशी किंभो (Kimbho) ऐप की वापसी की घोषणा की है. कंपनी के ऐलान के मुताबिक ऐप को अपडेटेड फीचर्स के साथ गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर 27 अगस्त को जारी किया जाएगा. इस बात की जानकारी पतंजलि आयुर्वेद के कार्यकारी निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर दी.
किंभो की टैगलाइन ‘अब भारत बोलेगा’ रखी गई है. किंभो नाम क्यों रखा गया, इस बारे में कंपनी के प्रवक्ता तिजारावाला ने कहा, किंभो संस्कृत में हाल-चाल पूछने और खैर-खबर लेने के लिए आम बोलचाल में प्रयोग होता है. जैसे बोला जाता है-किंभो भैया-यानी, क्या हाल है भैया और क्या चल रहा है, क्या खबर है?
आचार्य बालकृष्ण ने रिलॉन्च करने की जानकारी देने के साथ ही एक ट्वीट में ऐप को डाउनलोड करने का लिंक भी दिया है.
आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट किया, 'स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आप के विश्वास के लिए पतंजलि परिवार आपके प्रति कृतज्ञ है, आप स्वतंत्रता दिवस के पावन उत्सव के साथ डिजिटल आजादी का जश्न 'किंभो:' के नए और एडवांस फीचर्स के साथ मनाइए. किम्भो: ऐप में कुछ सूक्ष्म न्यूनताएं हो सकती हैं, उनके सुधार के साथ विधिवत 27 अगस्त 2018 को लॉन्च करेंगे. आपके सुझाव और समीक्षा का हम स्वागत करते है. आओ लॉन्च से पहले ही इस स्वदेशी 'किम्भो:' को पूरी दुनिया में गुंजा दे.'
T-1
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) August 15, 2018
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आप के विश्वास के लिए पतंजलि परिवार आपके प्रति कृतज्ञ है,आप स्वतंत्रता दिवस के पावन उत्सव के साथ डिजिटल आजादी का जश्न "किम्भो:" के नये और एडवांस फीचर्स के साथ मनाइये| किम्भो: ऐैप में कुछ सूक्ष्म न्यूनताएँ हो सकती है, उनके continues in T-2 pic.twitter.com/bWLk6x6x3Q
यह ऐप रिलॉन्च होने जा रहा है. इससे पहले 30 मई को लॉन्च किया गया था लेकिन कुछ ही दिनों में इसे प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से हटा लिया गया था. कारणों के बारे में कंपनी ने बताया था कि यह ट्रायल के लिए था और बाद में विधिवत इसे रिलॉन्च किया जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.