बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के मैसेजिंग ऐप Kimbho को गुरुवार को Google Play Store (गूगल प्ले स्टोर) से हटा लिया गया. बाबा रामदेव के मैसेजिंग ऐप Kimbho के बीटा ट्रायल वर्जन को बुधवार को ही प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया था. पतंजलि आयुर्वेद ने कहा है कि यह स्वदेशी कंपनी के खिलाफ विदेशी कंपनियों (मल्टीनेशनल कंपनियों) की साजिश है. कंपनी ने कहा है कि ऐप की जल्द ही वापसी होगी.
'Google ने बिना कारण बताए हटा दिया किंभो ऐप'
पतंजलि आयुर्वेद के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने एक ट्वीट में कहा है, 'पतंजलि का किंभो ऐप विदेशी कंपनियों के षडयंत्र का शिकार हुआ है. असुविधा के लिए खेद है. जल्द ही इस ऐप की वापसी होगी.' तिजारावाला ने कहा कि Google ने बिना कोई कारण बताए Kimbho (किंभो) ऐप के ट्रायल वर्जन को हटा दिया है. उन्होंने कहा, 'हम उनके साथ बातचीत कर रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस ऐप को Google प्ले स्टोर से आखिर क्यों हटाया गया.' News18 ने इस संबंध में Google को ई-मेल भेजा, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला.
#पतंजलि स्वदेशी @KimbhoApp विदेशी कंपनियों के षड़यंत्र का शिकार हो गया है। असुविधा के लिए खेद है। #किम्भो एप अतिशीघ्र पुनः प्रारम्भ होगा।#Patanjali #kimbho App has fallen victim of conspiracy of foreign companies #MNCs We regret the inconveniences. It will be back soon @ANI pic.twitter.com/b4FdHhIAHb
— Tijarawala SK (@tijarawala) August 16, 2018
27 अगस्त को लॉन्च होगा किंभो ऐप
पतंजलि आयुर्वेद ने किंभो के ट्रायल वर्जन को बुधवार को डाउनलोड्स के लिए Google प्ले स्टोर पर डाला था. पतंजलि आयुर्वेद ने कहा है कि वह खामियों को दूर करने के बाद 27 अगस्त को किंभो ऐप को अधिकारिक रूप से लॉन्च करेगी. इससे पहले पतंजलि ने 31 मई को किंभो ऐप लॉन्च करने के एक दिन बाद ही इसे Google Play Store और एप्पल के ऐप स्टोर से हटा लिया था. उस समय पतंजलि ने कहा था कि इसे केवल एक दिन के लिए लॉन्च किया गया है. उस समय कई टेक्निकल एक्सपर्ट ने बताया था कि इस ऐप में सिक्योरिटी से जुड़ी कई खामियां हैं. पतंजलि Kimbho ऐप को WhatsApp के प्रतिस्पर्धी के रूप में पेश कर रही है.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.