मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. यात्रियों का आरोप है कि एयर इंडिया एआई 625 की फ्लाइट को सुबह 8.30 बजे उड़ान भरना था लेकिन खबर लिखे जाने तक विमान नहीं उड़ पाया था. इस देरी को लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा कर दिया.
Passengers of Air India AI 625 flight protest at Mumbai's Chhatrapati Shivaji International Airport, as the flight, scheduled to depart at 8.30 am, has not taken off till now. pic.twitter.com/Xtv6YT5bbk
— ANI (@ANI) June 3, 2018
मुंबई एयरपोर्ट पर एक और घटना सामने आई जब जेट एयरवेज के मुंबई-अहमदाबाद विमान के न उड़ने के चलते कई मुसाफिर एयरपोर्ट पर फंस गए. जेट एयरवेज के 9डब्लू-2314 मुंबई-अहमदाबाद विमान में कुछ गड़बड़ियों के चलते फ्लाइट में देरी बताई जा रही है.
जेट एयरवेज के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण फ्लाइट को रोक दिया गया है. वहीं जेट एयर के एक अधिकारी ने कहा कि यह सच है कि रनवे के मेंटीनेंस काम के लिए एयरमेन (नोटैम) को 10 बजे से शाम 3 बजे के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन जेट एयरवेज को लैंडिंग के लिए इजाजत दी गई थी. बाद में हालांकि यह पता चला कि विमान में तकनीकी खराबी है.
एयर इंडिया की एआई 625 फ्लाइट में देरी को लेकर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा किया. मुंबई से लखनऊ जाने वाला यह विमान कई घंटे लेट है. लखनऊ जाने वाला यह विमान सुबह 8 बजे उड़ना था लेकिन इसका समय बदलकर पहले तो 2 बजे किया गया. बाद में इसे बढ़ाकर 3.40 बजे किया गया. विमान में देरी के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और आरोप लगाया कि अधिकारियों की ओर से इस बाबत कोई सूचना नहीं दी गई. मुंबई में शनिवार को काफी तेज बारिश हुई जिसका असर विमानों के उड़ान पर भी पड़ा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.