live
S M L

इंडिगो फ्लाइट के टॉयलेट में स्मोकिंग कर रहा था यात्री, गोवा पहुंचते ही हिरासत में लिया गया

अहमदाबाद से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-947 में टॉयलेट से सिगरेट के धुएं की तेज गंध आई

Updated On: Dec 27, 2018 01:50 PM IST

FP Staff

0
इंडिगो फ्लाइट के टॉयलेट में स्मोकिंग कर रहा था यात्री, गोवा पहुंचते ही हिरासत में लिया गया

इंडिगो फ्लाइट के एक यात्री को क्रिसमस के दिन केबिन क्रू ने विमान के शौचालय में धूम्रपान करते हुए पकड़ लिया. एनडीटीवी की खबर के अनुसार 25 दिसंबर को अहमदाबाद से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-947 में टॉयलेट से सिगरेट के धुएं की तेज गंध आई, जिसके बाद केबिन क्रू ने उस शख्स से पूछताछ की. इसके बाद केबिन क्रू ने फ्लाइट के कैप्टन को इसकी सूचना दी और उस यात्री को विमान में धूम्रपान पर प्रतिबंध वाली नीति के बारे में बताया.

बता दें कि डोमेस्टिक फ्लाइट में भारत के एयर सेफ्टी रूल्स के तहत स्मोकिंग की इजाजत नहीं है. जैसे ही विमान गोवा में उतरा, इस मामले को स्थानीय पुलिस थाने के संज्ञान में लाया गया. इसके बाद यात्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसे हिरासत में लिया गया, जिसे पहले सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स के हवाले कर दिया गया था. बता दें कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी पिछले सप्ताह दिल्ली में विस्तारा की उड़ान में तीन घंटे की देरी हुई थी जब एक यात्री जबरन विमान में धूम्रपान करना चाह रहा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi