दिल्ली-एनसीआर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पुलिस प्रशासन भी क्राइम रोकने में नाकाम नजर आ रहा है. ग्रेटर नोएडा में एक कैब ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि कैब में ट्रैवल कर रहे एक कपल ने कथित रूप से कैब ड्राइवर की हत्या कर उसके शरीर के तीन टुकड़े भी कर दिए. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दंपत्ति को घटना के एक हफ्ते बाद गाजियाबाद के लोनी इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ा है.
पुलिस ने कहा कि फरहान अली और सीमा शर्मा ने 29 जनवरी को रात एक बजे गुरुग्राम से गाजियाबाद के लिए कैब बुक कराई थी और कैब ड्राइवर गोविंद अपनी मदनगिर से कापशहेड़ा की ट्रिप खत्म कर उनका इंतजार कर रहा था. गाजियाबाद पहुंचने के बाद अली और सीमा ने गोविंद को अपने घर चल कर चाय पीने को कहा, क्योंकि उस रात काफी ठंड थी. गोविंद ने भी उनकी बात मान ली.
पुलिस ने बताया कि चाय को कुछ मिलाया गया था, जिससे गोविंद बेहोश हो गया. इसके बाद अली ने उसे रस्सी से बांध दिया. गोविंद को अपने घर पर ही छोड़कर अली और सीमा उसकी कार लेकर मुरादाबाद निकल गए और गाड़ी को झाड़ियों में छिपा दिया. इसके बाद वो वापस लौटे गोविंद के शरीर के तीन टुकड़े कर दिए. ताकि उसके शव को आसानी से ठिकाने लगा सकें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.