संसद का मॉनसून सत्र जारी है. इस दौरान गृंह मंत्री राजनाथ सिंह ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर बात की. उन्होंने भीड़ की हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. केंद्र ने राज्य सरकार को इसे लेकर काफी बार निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भीड़ की हिंसा रोकना राज्य सरकार का काम है.
उन्होंने कहा कि जहां भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं होती हैं, मैं उस राज्य के मुख्यमंत्री से बात करता हूं.
राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमने इन घटनाओं को लेकर हाल ही में एक एडवाइजरी भी जारी की है और 2016 में भी की थी. सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब अफवाहों को फैलाने के लिए भी किया जाता है. जो मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं का मुख्य कारण बनते हैं.' उन्होंने कहा, ' हमने सभी सोशल साइट्स को इन अफवाह वाले मैसेजों पर रोक लगाने के लिए कहा है.'
These are unfortunate incidents.We had issued an advisory on this recently, and one in 2016 also. Social media being used to spread fake news and rumours is also a reason. We have asked social sites for regulation: HM Rajnath Singh in LS on mob lynching incidents
— ANI (@ANI) July 19, 2018
कांग्रेस ने किया वॉक आउट
वहीं मॉब लिंचिंग पर राजनाथ सिंह के इस बयान के खिलाफ कांग्रेस ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया है.
Congress staged walkout from Lok Sabha protesting against Home Minister Rajnath Singh's statement on mob lynching incidents
— ANI (@ANI) July 19, 2018
इससे पहले मॉनसून सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में कांग्रेस मॉब लिंचिंग के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव दिया था.
इससे पहले मंगलवार को मॉब लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. इसे रोकने के लिए देश की संसद विचार करे और कानून बनाए. इसी के साथ कोर्ट ने ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.