बुधवार को संसद भवन पर आतंकवादी हमले को 16 साल पूरे हो गए. वर्ष 2001 में 13 दिसंबर को 5 हथियारबंद आतंकियों ने नई दिल्ली में स्थित भारतीय लोकतंत्र के मंदिर माने जाने वाले संसद भवन पर हमला कर दिया था.
इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें 1 आम नागरिक, 5 आतंकवादी और अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे. ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे. इन्होंने परिसर में पहुंच कर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी थी. ये आतंकवादी संसद भवन के अंदर दाखिल नहीं हो पाए थे वरना नुकसान कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता था.
100 सांसद अंदर मौजूद थे
यह घटना संसद सत्र के स्थगित होने के 40 मिनट के बाद हुई जिस दौरान करीब 100 सांसद भवन के अंदर मौजूद थे. जांच के बाद घटना में 4 लोगों की भागीदारी पाई गई थी जिनमें अफज़ल गुरु, शौकत हुसैन, एसएआर गिलानी और नवजोत संधू शामिल थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.