live
S M L

पैराडाइज पेपर्स मामलों की जांच के लिए हुआ बोर्ड का गठन: केंद्र

पैराडाइज पेपर्स लीक से जुड़े मामलों की जांच के लिए कई जांच एजेंसियों के समूह का गठन किया गया है जिसमें संयोजक की भूमिका में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष हैं

Updated On: Dec 22, 2017 05:01 PM IST

Bhasha

0
पैराडाइज पेपर्स मामलों की जांच के लिए हुआ बोर्ड का गठन: केंद्र

कुछ दिनों पहले देश भर में हंगामा मचाने वाले पैराडाइज पेपर्स मामले की जांच आखिरकार एक कदम आगे बढ़ चुकी है. सरकार पहले ही इस मामले की जांच के लिए एक बोर्ड का गठन कर चुकी है.

सरकार ने शुक्रवार को जानकारी दि कि पैराडाइज पेपर्स लीक से जुड़े मामलों की जांच के लिए कई जांच एजेंसियों के समूह का गठन किया गया है जिसमें संयोजक की भूमिका में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष हैं.

लोकसभा में प्रसुन्न बनर्जी के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा, ‘भारत सरकार ने इन मामलों की समन्वित जांच के लिए एक बहु एजेंसी समूह का गठन किया है. सीबीडीटी के अध्यक्ष इस समूह के संयोजक हैं और आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रिजर्व बैंक और वित्तीय खुफिया सेवा के लोग इसमें सदस्य हैं.’

उन्होंने बताया है कि छह नवंबर, 2017 को इस समूह का गठन किया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi