सबरीमाला मामले में पंडालम राज परिवार के सदस्य शशि कुमार वर्मा ने केरल के सीएम पिनराई विजयन से मुलाकात के बाद बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पीरियड के दौरान महिलाएं सबरीमाला मंदिर नहीं जाएं.'
उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार प्रत्यक्ष रूप से कानूनन कुछ नहीं कर सकती इसलिए सीएम कह रहे हैं कि आप महिलाओं को रोकने संबंधी कार्रवाई कर सकते हैं और उन्हें सलाह दे सकते हैं कि वह यहां न आएं.'
गौरतलब है कि केरल के सीएम पिनराई विजयन ने गुरुवार को कहा है कि उनकी सरकार 10 से 50 साल की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में जाने के लिए अलग दिनों की व्यवस्था करेगी. विजयन ने कहा कि वह मुख्य पुजारी और पंडालम पैलेस के प्रतिनिधियों से बात करेंगे कि क्या यह योजना कारगर हो सकती है.
न्यूज18 के मुताबिक उन्होंने यह बातें सर्वदलीय बैठक में कहीं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार बीजेपी और कांग्रेस के विरोध के बावजूद सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने से पीछे नहीं हटेगी.
सीएम ने कहा, 'मान्यताएं कभी भी महिला अधिकारों से ऊपर नहीं हो सकतीं. सरकार का कोई पूर्वाग्रह नहीं है लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए बाध्य हैं. सरकार हमेशा श्रद्धालुओं के साथ है और हम उन्हें सुरक्षा देंगे. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.'
हालांकि इस सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने वॉक आउट कर दिया. वहीं राज्य पार्टी प्रमुख रमेश चेन्निथाला ने कहा, 'सरकार ने हमारी मांगों को सुनने से मना कर दिया. यह हमारे श्रद्धालुओं के लिए चुनौती है. यह दुर्भाग्य है कि सीएम ने सबरीमाला में शांति बहाल करने का एक सुनहरा मौका खो दिया.'
वहीं केरल बीजेपी के श्रीधरन पिल्लई ने कहा, एनडीए केरल के बाहर सबरीमाला आंदोलन को बढ़ाने पर विचार करेगा.' उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित है. इसलिए पुलिस को स्वतंत्र रहना होगा और लोगों की रक्षा करनी होगी.
We must ensure that women during periods don't come to #SabarimalaTemple. Since SC order is there,Govt can't do anything directly legally. So,CM is saying you can take action not to allow women&advise them not to come: Pandalam erstwhile royal Shashi Verma after meeting Kerala CM pic.twitter.com/nXOsfgka0a
— ANI (@ANI) November 15, 2018
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.