पंचकूला हिंसा केस में हनीप्रीत समेत 15 आरोपियों पर गुरुवार को आरोप तय नहीं हो सके. क्योंकि पंचकूला पुलिस की एसआईटी की तरफ से कोर्ट में जो चार्जशीट दायर की गई थी वो पूरी नहीं थी.
दरअसल, एसआईटी की तरफ से दायर चार्जशीट करीब 1200 पन्नों की है. बचाव पक्ष के वकीलों को सिर्फ 150 पन्नों की मिली है. इसका बचाव पक्ष ने विरोध किया. इसी वजह से इस सभी आरोपियों पर आरोप तय नहीं हो सके.
इसके अलावा चार आरोप जमानत पर बाहर हैं. उनके खिलाफ एसआईटी ने जमानत रद्द करने की अर्जी दायर की है. उन पर 19 जनवरी 2018 को सुनवाई होगी.
आरोपियों में आदित्य इंसा और महेंद्र इंसा अब तक फरार है
सुनवाई के दौरान हनीप्रीत समेत अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए. हिंसा फैलाने वालों में हनीप्रीत के अलावा आदित्य इंसा, पवन इंसा, सुरेंद्र धीमान, दिलावर इंसा, दान सिंह, चमकौर सिंह और गोविंद राम का नाम भी शामिल है. इन आरोपियों में आदित्य इंसा और महेंद्र इंसा अब तक फरार है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.